Powered By Blogger

Wednesday, April 6, 2011

" अखबारोक्ति" उदगार और हकीकत !!!

"अखबारोक्ति" ०४, अप्रेल`२०११  {दैनिक जागरण, प्रकाशन ५/४/२०११}
रांची _
 झारखण्ड हाई-कोर्ट उवाच: " शहर के अन्दर खटाल संचालित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. इससे तमाम तरह की समस्याएं आती हैं. खटाल वाले शहर से बहार जा कर इसे संचालित करें. ...चंडीगढ़ प्रशाशन ने राजभवन को भी गाय रखने की अनुमति नहीं दी थी. किसी भी परिस्थिति में शहर की अमन और शांति भंग करने की इज़ाजत नहीं दी जा सकती.   अदालत ने तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा  क़ि _ झारखण्ड में सबकुछ है. इस राज्य की जनता जिस दिन जग जाएगी बेईमानों को लैम्प-पोस्ट पर टांग देगी. अदालत तो जनता को जगाने का एक छोटा सा प्रयास कर रही है. आमजन यदि खामोश है तो इसे तूफ़ान के पहले की शांति मानकर सरकार को संभल जाना चाहिये." 
....फिर, ५ अप्रेल को रांची में दंगा हो गया ! पुलिस और जनता आपस में  भिड़ गयी ! लाठी-गोली सब चले ! जाने गयीं ! लोग घायल हुए. सांसद सुबोधकांत ये कहते हुए जेल गए कि '...वे जब तक जिंदा रहेंगे, अतिक्रमण को नहीं हटाने देंगे !!!' ....इस्लामनगर में  और रांची के  अन्य ईलाको में भरी गड़बड़ी के मद्देनज़र कर्फ्यू लगानी पड़ी.  ७/८ अप्रेल को झारखण्ड बंद रखने का एलान " जनता" ने किया है !! 
...और राज्य के मुख्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा विदेश भ्रमण को गए हुए है. इसलिए जनता उनका 'पुतला' दहन करेगी. 
वाह! अदालत!! वाह! जनता!!! वाह! नेता!! वाह! सरकार!!  ____________________________________

इस विश्व-विजय का क्या कहना!!!

इस विश्व-विजय का क्या कहना !
जय-जय-जय 
जय हो...!!!
 ----------------

Sunday, March 27, 2011

(POEM) Khoob Ladi Mardani Woh To Jhansi Wali Rani Thi...

 खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी...  

 

Story of Laxmi Bai, (born Nov.19, 1835) the Queen of Jhansi is unparalleled in the history of India. She was only 18 years old when her husband Gangadhar Rao, the king of Jhansi died. As the first born child of Rani had died, the couple was childless. They adopted a child whom the English refused to accept as the legal heir to the throne of Jhansi. Instead the English offered her a pension of Rs. 60,000 per year and ordered her to leave the fort of Jhansi. Rani however refused and decided to fight for her rights. She raised a volunteer army where both men and women were recruited. In March 1858, English army laid siege to the fort of Jhansi and took Jhansi after fighting for two weeks. Rani escaped in guise of a man with few of her supporters, riding a horse with her son tied behind her back and a sword in her hand. She regrouped her forces in Kalpi, about 100 miles from Jhansi and advanced into Gwalior. Three weeks later on June 18, 1858 she was martyred by bullets of the English army in a combat battle. Super human courage, convictions and velour displayed by such a young girl in nineteenth century India to take up English army in armed combat and to give up her life fighting for her rights, became a source of inspiration for generations of Indians in their fight for independence

(Khoob Ladi Mardani Woh To Jhansi Wali Rani Thi..)


खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी...
"झाँसी की रानी"

सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,
बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।
चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

कानपूर के नाना की, मुँहबोली बहन छबीली थी,
लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वह संतान अकेली थी,
नाना के सँग पढ़ती थी वह, नाना के सँग खेली थी,
बरछी ढाल, कृपाण, कटारी उसकी यही सहेली थी।
वीर शिवाजी की गाथायें उसकी याद ज़बानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वह स्वयं वीरता की अवतार,
देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों के वार,
नकली युद्ध-व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार,
सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना ये थे उसके प्रिय खिलवार।
महाराष्टर-कुल-देवी उसकी भी आराध्य भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

हुई वीरता की वैभव के साथ सगाई झाँसी में,
ब्याह हुआ रानी बन आई लक्ष्मीबाई झाँसी में,
राजमहल में बजी बधाई खुशियाँ छाई झाँसी में,
सुभट बुंदेलों की विरुदावलि सी वह आयी झांसी में,
चित्रा ने अर्जुन को पाया, शिव से मिली भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

उदित हुआ सौभाग्य, मुदित महलों में उजियाली छाई,
किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई,
तीर चलाने वाले कर में उसे चूड़ियाँ कब भाई,
रानी विधवा हुई, हाय! विधि को भी नहीं दया आई।
निसंतान मरे राजाजी रानी शोक-समानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

बुझा दीप झाँसी का तब डलहौज़ी मन में हरषाया,
राज्य हड़प करने का उसने यह अच्छा अवसर पाया,
फ़ौरन फौजें भेज दुर्ग पर अपना झंडा फहराया,
लावारिस का वारिस बनकर ब्रिटिश राज्य झाँसी आया।
अश्रुपूर्णा रानी ने देखा झाँसी हुई बिरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

अनुनय विनय नहीं सुनती है, विकट शासकों की माया,
व्यापारी बन दया चाहता था जब यह भारत आया,
डलहौज़ी ने पैर पसारे, अब तो पलट गई काया,
राजाओं नव्वाबों को भी उसने पैरों ठुकराया।
रानी दासी बनी, बनी यह दासी अब महरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

छिनी राजधानी दिल्ली की, लखनऊ छीना बातों-बात,
कैद पेशवा था बिठुर में, हुआ नागपुर का भी घात,
उदैपुर, तंजौर, सतारा, करनाटक की कौन बिसात?
जबकि सिंध, पंजाब ब्रह्म पर अभी हुआ था वज्र-निपात।
बंगाले, मद्रास आदि की भी तो वही कहानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

रानी रोयीं रिनवासों में, बेगम ग़म से थीं बेज़ार,
उनके गहने कपड़े बिकते थे कलकत्ते के बाज़ार,
सरे आम नीलाम छापते थे अंग्रेज़ों के अखबार,
'नागपूर के ज़ेवर ले लो लखनऊ के लो नौलख हार'।
यों परदे की इज़्ज़त परदेशी के हाथ बिकानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

कुटियों में भी विषम वेदना, महलों में आहत अपमान,
वीर सैनिकों के मन में था अपने पुरखों का अभिमान,
नाना धुंधूपंत पेशवा जुटा रहा था सब सामान,
बहिन छबीली ने रण-चण्डी का कर दिया प्रकट आहवान।
हुआ यज्ञ प्रारम्भ उन्हें तो सोई ज्योति जगानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

महलों ने दी आग, झोंपड़ी ने ज्वाला सुलगाई थी,
यह स्वतंत्रता की चिनगारी अंतरतम से आई थी,
झाँसी चेती, दिल्ली चेती, लखनऊ लपटें छाई थी,
मेरठ, कानपूर, पटना ने भारी धूम मचाई थी,
जबलपूर, कोल्हापूर में भी कुछ हलचल उकसानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

इस स्वतंत्रता महायज्ञ में कई वीरवर आए काम,
नाना धुंधूपंत, ताँतिया, चतुर अज़ीमुल्ला सरनाम,
अहमदशाह मौलवी, ठाकुर कुँवरसिंह सैनिक अभिराम,
भारत के इतिहास गगन में अमर रहेंगे जिनके नाम।
लेकिन आज जुर्म कहलाती उनकी जो कुरबानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

इनकी गाथा छोड़, चले हम झाँसी के मैदानों में,
जहाँ खड़ी है लक्ष्मीबाई मर्द बनी मर्दानों में,
लेफ्टिनेंट वाकर आ पहुँचा, आगे बड़ा जवानों में,
रानी ने तलवार खींच ली, हुया द्वन्द्ध असमानों में।
ज़ख्मी होकर वाकर भागा, उसे अजब हैरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

रानी बढ़ी कालपी आई, कर सौ मील निरंतर पार,
घोड़ा थक कर गिरा भूमि पर गया स्वर्ग तत्काल सिधार,
यमुना तट पर अंग्रेज़ों ने फिर खाई रानी से हार,
विजयी रानी आगे चल दी, किया ग्वालियर पर अधिकार।
अंग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी रजधानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

विजय मिली, पर अंग्रेज़ों की फिर सेना घिर आई थी,
अबके जनरल स्मिथ सम्मुख था, उसने मुहँ की खाई थी,
काना और मंदरा सखियाँ रानी के संग आई थी,
युद्ध श्रेत्र में उन दोनों ने भारी मार मचाई थी।
पर पीछे ह्यूरोज़ आ गया, हाय! घिरी अब रानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

तो भी रानी मार काट कर चलती बनी सैन्य के पार,
किन्तु सामने नाला आया, था वह संकट विषम अपार,
घोड़ा अड़ा, नया घोड़ा था, इतने में आ गये अवार,
रानी एक, शत्रु बहुतेरे, होने लगे वार-पर-वार।
घायल होकर गिरी सिंहनी उसे वीर गति पानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

रानी गई सिधार चिता अब उसकी दिव्य सवारी थी,
मिला तेज से तेज, तेज की वह सच्ची अधिकारी थी,
अभी उम्र कुल तेइस की थी, मनुज नहीं अवतारी थी,
हमको जीवित करने आयी बन स्वतंत्रता-नारी थी,
दिखा गई पथ, सिखा गई हमको जो सीख सिखानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

जाओ रानी याद रखेंगे ये कृतज्ञ भारतवासी,
यह तेरा बलिदान जगावेगा स्वतंत्रता अविनासी,
होवे चुप इतिहास, लगे सच्चाई को चाहे फाँसी,
हो मदमाती विजय, मिटा दे गोलों से चाहे झाँसी।
तेरा स्मारक तू ही होगी, तू खुद अमिट निशानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
 
द्वारा : सुभद्रा कुमारी चौहान

School poems that I can't forget

Shakti aur Kshama (Strength and Mercy)

Poet: Ramdhari Singh "Dinkar"

Kshama, daya, tap, tyaag, manobal
Sabka liya sahara
Par nar vyagh Suyodhan tumse
Kaho kahan kab haara?

Kshamasheel ho rrpu-saksham
Tum huye vineet jitna hi
Dusht Kauravon ne tumko
Kaayar samjha utna hi

Atyachar sahan karne ka
Kufal yahi hota hai
Paurush ka aatank manuj
Komal hokar khota hai

Kshama shobhti us bhujang ko
Jiske paas garal hai
Uska kya jo dantheen
Vishrahit vineet saral hai

Teen divas tak panth mangte
Raghupati sindhu kinare
Baithey padhtey rahey chhand
Anunay ke pyaare pyaare

Uttar mein jab ek naad bhi
Utha nahi saagar se
Uthi adheer dhadhak paurush ki
Aag raam ke shar se

Sindhu deh dhar trahi-trahi
Karta aa gira sharan mein
Charan pooj daasta grrhan ki
Bandha moodh bandhan mein

Sach poochho to shar mein hi
Basti hai deepti vinay ki
Sandhivachan sampoojya usika
Jisme shakti vijay ki

Sahansheelta, kshama, daya ko
Tabhi poojta jag hai
Bal ka darp chamakta uskey
Peechhey jab jagmag hai
Translation: The Maverick

Mercy, resolve, tact, tolerance
You've tried everything and some
But o my king of men
When did Suyodhan succumb?

The more forgiving you were
In your humane compassion
The more these rouge Kauravas
Pegged you as cowardly ashen

This is the consequence
Of tolerating atrocities
The awe of machismo is lost
When one's gentle n kindly

Forgiveness is becoming of
The serpent that's got venom
None cares for the toothless,
Poisonless, kind, gentle one

For three days Lord Raam kept
Asking the ocean for a passage
Sitting there he petitioned
Using the sweetest words to engage

When in response there was
Not a whisper from the sea
A raging fire of endeavor
Rose from Raam's body

The ocean took human-form
'N supplicated to Raam
Touched his feet, was subservient
A slave he had become

Truth be told, it's in the quiver
That lies the gleam of modesty
Only his peace-talk is reputable
Who is capable of victory

Tolerance, forgiveness and clemency
Are respected by the world
Only when the glow of strength
From behind it is unfurled

                                                  कविवर : श्री रामधारी सिंह जी "दिनकर"

क्षमा, दया, तप, त्याग, मनोबल
सबका लिया सहारा
पर नर व्याघ्र सुयोधन तुमसे
कहो कहाँ कब हारा?

क्षमाशील हो ॠपु-सक्षम
तुम हुये विनीत जितना ही
दुष्ट कौरवों ने तुमको
कायर समझा उतना ही

अत्याचार सहन करने का
कुफल यही होता है
पौरुष का आतंक मनुज
कोमल होकर खोता है

क्षमा शोभती उस भुजंग को
जिसके पास गरल है
उसका क्या जो दंतहीन
विषरहित विनीत सरल है

तीन दिवस तक पंथ मांगते
रघुपति सिंधु किनारे
बैठे पढते रहे छन्द
अनुनय के प्यारे प्यारे

उत्तर में जब एक नाद भी
उठा नही सागर से
उठी अधीर धधक पौरुष की
आग राम के शर से

सिंधु देह धर त्राहि-त्राहि
करता आ गिरा शरण में
चरण पूज दासता गृहण की
बंधा मूढ़ बन्धन में

सच पूछो तो शर में ही
बसती है दीप्ति विनय की
संधिवचन सम्पूज्य उसीका
जिसमे शक्ति विजय की

सहनशीलता, क्षमा, दया को
तभी पूजता जग है
बल का दर्प चमकता उसके
पीछे जब जगमग है  
***********************************************
श्रीकांत तिवारी , लोहरदगा.  
२७,मार्च`२०११

Thursday, March 3, 2011

CRIME FICTION

सिडनी शेल्डन की किताबें पुरानी शराब के जैसी हैं,  जो जितना पुराना होता जायेगा, मजेदार होता जायेगा !
 इनसे भरपूर मनोरंजन की गारंटी है. ससुरा कभी-कभी थोड़ा बहक जाता है और "...inside her ..." 'थोड़ा '  फैला कर लिख देता है!! बाकी  कहानी खूब मजेदार और सस्पेंस भरा लगता है जो सिडनी की हरेक किताब का आकर्षण है. सिडनी की किताबों में तीन ख़ास ingradients निश्चयात्मक रूप से शामिल मिलते हैं वो हैं ; glamour , inirtigue और sex !!!
आज सिडनी शेलडन जीवित नहीं हैं, लेकिन उनकी कृति जिंदा है. 
" IF TOMORROW COMES " _मुझे ख़ास पसंद है. 

श्रीकांत 







Monday, February 28, 2011

२४, नवम्बर'२०१० से ०३, मार्च'२०११ तक

२४, नवम्बर'२०१० से ०३, मार्च'२०११ तक 
 ...वीणा का हाथ ठीक नहीं हुआ है...