Powered By Blogger

Tuesday, May 14, 2013

DECEPTION POINT by DAN BROWN (part 3)

मित्रों,
छल-प्रपंच-धोखा-छलावा-षड्यंत्र और डरावनी मौत से संघर्ष से भरी इस रोमांचक वैज्ञानिक रहस्य कथा का रसास्वादन तभी होगा जब आप लेखक की लेखनी के हवाले सभी भूमिकाओं और तथ्यों से उतना ही परिचित होंगे जितना खुद लेखक होता है! DAN BROWN को इस मामले में, और तथ्यों के 'पेश-ए-अंदाज़' में कमाल की माहारथ हासिल है!
...आपने पिछली बार पढ़ा कि रशेल को लेकर जेट-प्लेन जब हवा में 3000 फुट की उंचाई पर पहुंचा 'तब' कहीं जाकर '-पायलट को भी-' मालुम पड़ा कि उसे अपने पिछली सीट के 'मेहमान' को कहाँ ले जाना है!! ...कहाँ? _nearby -NORTH POLE-!!
___________________
और आपने DELTA FORCE की हकीक़त और कहानी का एक चैप्टर पढ़ा होगा, ...जिसमें यह पता चला कि DELTA FORCE के सदस्य सिर्फ आदेश का पालन जानते हैं, आदेश देने वाले कंट्रोलर को नहीं, उसकी पहचान नहीं, उसकी शक्ल नहीं, उसकी आवाज़ तक नहीं!! '...fly. fight & forget !'
___________________
प्रेसिडेंट of USA _Zach Herney अपनी सेक्रेटरी को कहते हैं कि --समूचे-- स्टाफ, "The entire White House staff -[145 men & women !"]- को शाम 04:PM बजे 'ओवल ऑफिस' में जमा होने को कहे, एक आवश्यक मीटिंग, और घोषणा होगी! आज रात 08:PM बजे दुनिया के लिए जो प्रसारण होगा, राष्ट्रपति चाहते हैं कि वह पहले उनका स्टाफ सुने!
___________________
.....अपने बचपन! अपनी माँ !अपने रूखे, झूठे पिता! पानी में खुद का डूबना! बचना! और हमेशा के लिए पानी से डर फील कने वाली रशेल 'F-14' की अप्रत्याशित गति से भूतकाल से उबरकर चौंकती है! (तसल्ली रखें अतीत की बोरियत 'रुदाली कथा' को नहीं झेलना पड़ेगा, this is DAN BROWN !) Out side the F-14, the daylight had started to fade. It was late winter in the Arctic _ a time of perpetual darkness, Rachel realized she was flying into a land of permanent night. आश्चर्यजनक गति (...सिर्फ मन की गति ही बाकी लगती है !) से -जेट- रशेल को लिए वाशिंगटन से 3000-miles दूर नार्थ पोल के करीब, मात्र 4-घंटे में "Milne Ice Shelf" पर 3000-फुट की उंचाई से एक ऐसे 'बर्फीले बर्फ' के "_ज़मीन_" पर लैंड करता है जिसे हवाई-पट्टी जैसा ही बनाया गया है, और जिस पर ऐसे संकेत और रंगों की पट्टियां दिखीं जो प्लेन को लैंड करने में मदद करतीं हैं! थोड़ी देर में ही एक बर्फ पर चलने वाली "गाडी" ice tractor आती है! उसे देखकर जेट का पायलट पहले से सचेत किये हुए रशेल के बाहर निकलने के लिए कॉकपिट खोलता है! थर्मल-सूट के बावजूद ठंढ और भयंकर तेज़ हवा रशेल की हड्डियों को कंपा देती है! आगंतुक रशेल को लेने आया है! "Miss Sexton?"..."On behalf of NASA, I welcome you." उसकी अजीब-सी गाड़ी में plane का हेलमेट उतार कर कांपती, ठिठुरती, सहमी, उत्तेजित, और जिज्ञासु रशेल ice tractor पर सवार होती है कि -जेट- वापस चला जाता है!! आइस ट्रेक्टर रशेल को उसके मुकाम तक ले चलता है!
_________________
Marjorie Tench एक दिलचस्प और लोमड़ी जैसी किरदार! blessed with all the brains of a supercomputer!! 6'ft से उंची, कंकाल जैसे शरीर, और लम्बे बांस की तरह लचकती, और लगातार सिगरेट पीती, - senior adviser to the President - को नयी NASA डिस्कवरी की सब खबर है, वह चाहती है कि CNN पर आज 01:00PM बजे की -debate- जो सीनेटर सेजविक सेक्सटन के साथ होने वाली है उसमें वाइट हाउस की तरफ से, किसी अन्य के बदले -उसे- शामिल होने दिया जाय! कई हिचकिचाहटों के बाद राष्ट्रपति मान जाते हैं! {...मेरी अपनी बात: इस -मर्जुरी टेंच- की हर-दखलंदाजी, और हर-हरकत से चिढ़कर कई बार मन करता है कि इस बुढ़िया को जम कर पीटूं,! बड़ी तंग करती है, हो भाई!}
__________________
The MIlne Ice Shelf is the largest solid ice floe in the Northern Hemisphere. Located above the 82nd Parallel on the northernmost coast of Ellesmere Island in the high Arctic, the Milne Ice Shelf is 4 miles wide and reaches thickness of over three hundred feet. मिल्न आइस ग्लेशियर पर -'' katabatic wind ''-का प्रकोप है! ग्लेशियर के horrific दृश्य निहारती, डरती, और ड्राईवर की कमेंट्री सुनती रशेल आखिरकार अपने मुकाम पर पहुँचती है! मुकाम!! बर्फ पर बना एक विशालकाय "HABISPHERE !!" अन्दर NASA एडमिनिस्ट्रेटर Lawrance Ekstrom रशेल को रिसीव करता है! HABISPHERE के भीतर के दृश्य रशेल को खूब चौंकाते हैं! भीतर के पुरे फर्श पर रबर-मैटिंग है! अन्दर थोड़ी गर्मी है,...राहत है! NASA एडमिनिस्ट्रेटर रशेल के आगमन से (उसके NASA विरोधी पिता, उसके कर्मक्षेत्र NRO और उसके कर्ता-धर्ता -विल्लियम पिकेरिंग- भी, जो NASA के खिलाफ हमेशा बोलता रहता है, से नाराज) खुश नहीं है, लेकिन राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के तौर पर उसका स्वागत करता है! कुछ वार्तालाप के बाद राजनीति से परे, थोड़ी नाराज़ सी रशेल पूछती है : ` I'd like to know what I`m doing here.` Rachel demanded.  
`You and me both. I do not have that information.`
`I'm sorry?`
`The President asked me to brief you fully on our discovery the moment you arrived. Whatever role he wants you to play in this circus is between you and him.`
[साहबान, दोस्तों! इस उपन्यास की विवेचना नहीं की जा सकती! स्वतः विश्लेषित को किसी विश्लेषण की क्या आवश्यकता भला!?__बहुत ही नायाब कहानी है, अवश्य पढ़िए!] ...(और अभी सिर्फ पेज 98 की ही कथा चल रही है!)
Lawrance Ekstrom रशेल को EOS Project (Earth Observation System) के बारे में पूछता है! जिसे रशेल विस्तार से बताती है! फिर PODS की बात निकलती है, रशेल इसे भी विस्तार से बतलाती है : "The Polar Orbiting Density Scanner" was designed to help measure the effects of global warming. `As I understand it, PODS measures the thickness and hardness of the polar ice cap?` Lawrance Ekstrom: ...`Yes!` _लौरेंस एक्स्टोर्म बतलाते हैं कि दो सप्ताह पहले  PODS-युक्त-सैटेलाईट जब इस उत्तरी ध्रुब और आर्कटिक सर्किल के ऊपर से गुजरा तो उसके स्कैन में पाया गया कि '-इस बर्फ की सतह के भीतर-' 200-फुट नीचे कुछ है जो ठोस है, गोलाकार है! जो 'वाटर-पॉकेट' नहीं है! जो सब तरफ से ढकी बर्फ से भी कड़ी ठोस चीज है! उसके कड़ेपन की डेन्सिटी इतनी सख्त थी कि वैसी मिटटी, पत्थल, चट्टान की संभावना इस क्षेत्र में कदापि नहीं की जा सकती! अतः पता लगाने के लिए NASA यहाँ आई, और बर्फ को ड्रिल करके उस रहस्यमय पथरीली चीज़ को निकाल रही है! रशेल को यह बात नहीं पचती, पर अंततः उसे भी यह मानना पड़ता है, लेकिन शंकालु मन...Rachel gazed down at the ice beneath her feet, picturing the huge rock down there somewhere, `You are saying someone ''-moved-'' it here?` _
Ekstorm looked vaguely amused. `The stone weighs more than eight tons. It is embedded under two hundred feet of solid ice, meaning it has been there untouched for over three hundred years.`
Rachel felt tired as she followed the administrator into the mouth of a long , narrow corridor, passing two armed NASA workers who stood guard. Rachel glanced at Ekstorm, `I assume there's a logical explanation for the stone's presence here . . . and for all this secrecy?`
`There most certainly is,` Ekstorm said, deadpan. `The rock PODS found is a meteorite.` रशेल की हैरत का कोई ठिकाना ना रहा! उसे लगा जैसे NASA अपनी खोती जा रही प्रतिष्ठा के लिए यह सब कुछ कर रहा है, इससे कुछ नहीं बदलने वाला, "मेटियोराईट", NASA अक्सर खोजता-पाता ही रहा है,... इसमें नया और दिलचस्प क्या है जो इस वृहद् अभियान को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया जा रहा है, और राष्ट्रपति को इससे क्या (चुनावी) प्रतिष्ठा/फायदा मिलने वाला है?...वह पूछती है इस खोज में कुछ ख़ास क्या है?......इसका उत्तर स्वयं नहीं देकर NASA एडमिनिस्ट्रेटर Lawrance Ekstrom, रशेल को 'चालु अभियान'-स्थान पर ले जाता है! वहां के दृश्य, कामकाजी कोलाहल और चुंधियाती रौशनी को देखकर रशेल की हैरत लगातार बढती जा रही है! कुछ लोग रशेल को 'सीनेटर सेजविक सेक्सटन की बेटी' के रूप में पहचानकर ताज्जुब में हैं कि आखिर वह NASA एडमिनिस्ट्रेटर के साथ यहाँ क्या कर रही है! Lawrance Ekstrom, रशेल को उन चार सिविलियन वैज्ञानिकों में से एक, 1.Number One > माइकल टोलेंड Michael Tolland – an oceanographer and television celebrity-scientist.से मिलवाता है जो प्रेसिडेंट के द्वारा इस NASA खोज की विशिष्टता को सत्यापित कर मुहरबंद करने और दुनिया को यकीन दिलाने के लिए वहीँ मौजूद है! Michael Tolland एक मशहूर Oceanographer (...समुद्रशास्त्री), और प्रसिद्ध TV-सेलिब्रेटी है! जिसकी यहाँ यह ड्यूटी है कि वह प्राप्त मेटियोराईट की Live Documentary प्रसारित कर जनता और दुनिया को नयी खोज की authenticity और महत्त्व को बतलायेगा! इसी क्रम में रशेल की मुलाक़ात शेष तीन वैज्ञानिकों से होती है! 2.Number Two > Corky Marlinson – a world renowned -astrophysist- called in to authenticate the meteorite found by NASA.
3.Number Three >  Dr. Wailee Ming – a -paleontologist- & 4.Number Four > Norah Mangor – a -glaciologist- से क्रमशः मुलाकात होती है! यहाँ ड्रिलिंग का काम नोरा मैंगोर की कुशल देख-रेख में हो रहा है! metiorite को ऊपर सतह पर लाने का काम, उसके लिए प्रयास और मशक़्क़त की दास्तान काफी दिलचस्प है, किताब में पढ़िए! ...सबकुछ बहुत ही सनसनीखेज़ है! Corky Marlinson के मार्फ़त रशेल के साथ-साथ हमारी जानकारी में भी ये ईजाफा होता है कि मेटियोराईट्स : `All meteorites,`Corky said, `Consists of varying amounts of nickel-iron alloys, silicates, and sulfides, We classify them on the basis of their metal-to-silicate ratios.` रशेल और भी कई तरह के मेटियोराईट्स का मुआयना करती है। उल्कापात की क्रिया में पृथ्वी पर गिरने वाले हरेक मेटियोराईट्स झुलसे हुए होते हैं! गर्मी से पिघलकर इसमें निहित -'MERCURY-' की नन्हीं-नन्हीं बूँदें '-Chondrules-' बन जातीं हैं, जो इनकी पहचान में सहायक होती हैं, & they occur only in meteorites!  '& -Chondrules-' are conclusive!!` रशेल और भी कई तथ्यों से परिचित होती है जिसकी जांच के बाद यह निर्विवाद रूप से, ठोक कर कहा जा सकता है कि जांचने के लिए दिया गया (प्राप्त) पत्थल/चट्टान meteorite है या नहीं! रशेल फिर पूछती है : `Okay, gentleman, fusion crust, chondrules, midrange, nickle contents, all which prove it's from space. I get the picture.` She said, `BUT WHY AM I HERE ?` हुज़ूर, तब कहीं जाकर यह सवाल उठता है कि NASA ने जो 300-वर्षीय पुराना meteorite ढूंढा है, उसकी खासियत क्या है! वह तथ्य यह है कि NASA की इस ''नयी'' खोज में प्राप्त  meteorite पर एक ऐसी आकृति है है जो किसी -प्राणी- की है !!! वह प्राणी एक जंतु है! यह पृथ्वी के प्राणी एक कीड़े के fossil की है जिसे हम Lice "_जूँ _" कहते हैं, clearly a Louse और इस प्राप्त meteorite पर इसका आकार huge है _ to cut a story short_अंततः Norah Mangor के कुशल नेतृत्व में ड्रिलिंग कामयाब होती है, और विशालकाय लेज़र किरणों से गर्म meteorite ...'हिस्स'...की आवाज़ करता भाप छोड़ता, बर्फ की गर्भ को फोड़ता बाहर निकलता है! और सभी तथ्यों पर खरा उतरता है! NASA में ख़ुशी है! हूट्स हैं! सीटियाँ हैं! तालियाँ हैं! जोश है! उत्साह है! उल्लास है! उत्सव का माहौल है!
पर शीघ्र ही कुछ ऐसा होता है की सारी खुशियाँ दहशतनाक-दहशत में बदल जातीं हैं! .....

रशेल ने आज सुबह जब अपने पिता के साथ कॉफ़ी पी थी, उसके बाद अभी -सिर्फ कुछ घंटे- ही बीते है!!! और इतनी लम्बी -मेरी शॉर्टकट स्टोरी- में अभी आप 115वें पृष्ठ पर ही हैं!! और अभी यह जानना बाकी है कि इस कहानी में रशेल का "ऱोल" क्या है?

आप ...किताब पढ़िए!
मेरी आगे की कथा कल _
प्रणाम !
_श्री .