१०,अक्टूबर`२०१० लोहरदगा थाना रोड / थाना टोली ०७:५५प्रात:
नवरात्र/ माँ नव-दुर्गा क़ि पूजा की तृतिया
श्री अमित भैया !
सादर प्रणाम,
आज "दैनिक जागरण" अखबार में आपका साक्षात्कार/interview पढ़ा. आपने प्रत्येक प्रश्नों के उत्तर में जो कुछ भी कहा उसे जान कर मैं रोमांचित हो उठा क़ि ठीक ऐसी ही बातें मैं आपके बारे में अपने ब्लॉग : http://shrikanttiwari.blogspot.com/ पर "_अमिताभ बच्चन और मैं_" शीर्षक लेख-माला के अंतर्गत लिख चुका हूँ ! आपका हमेशा अपने -'बाबूजी'- से जुड़ाव मेरी आपके प्रति मेरे प्रेम और निष्ठा को और बढ़ा देता है, निश्चय ही आप मेरे प्रेरणा श्रोत हैं ! मेरे अमित भईया !! आप मेरे बड़े हैं इसीलिए आपके आचरण का अनुसरण करना चाहिए क्योंकि ये सृजनात्मक और रचनात्मक आचरण हैं, इसीलिए प्रेरणास्पद हैं !
भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भागवतगीता में कहा भी है :
"यद्यदाचरति श्रेष्ठस्तत्तदेवेतरोजन: l
स यात्प्रमानन कुरुते लोक्स्तदनुवर्तते ll"
(गीता ३/२१) .
= "महापुरुष जो-जो आचरण करता है, साधारण मनुष्य उसका अनुसरण करते हैं, वह पुरुष अपने विलक्षण कर्मों से जो आदर्श स्थापित कर देता है, सम्पूर्ण विश्व उसके अनुसार कार्य करता है."
कल ११,अक्टूबर`२०१० को आपका जन्म दिन है और आप ६८ वर्ष के होने वाले हैं, बस कुछ ही घंटे बाकी हैं, ...ये एक ऐसी बात है जो लम्बे आख्यान का विषय बन जाएगी, अत: शुभ-घडी, शुभ-समय के लिए मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
श्री अमित भैया !
आपके जन्म-दिन पर आने वाले पलों से आगे, दिनों से आगे, वर्षों से आगे ! ... आगे !! ...आगे-ही-आगे ...तक के लिए हमारे पूरे परिवार क़ि तरफ से जन्म-दिन क़ि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !!!
आपका और हमारा साथ कभी न छूटे !!
आपका और हमारा साथ कभी न छूटे !!
HAPPY BAIRTH DAY TO YOU !
-आपका अपना,