कसाब को फांसी दे दी गई!
आज सुबह सबेरे 07:30 बजे मुंबई 26/11 के हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आमिर अजमल कसाब को यरवडा (महाराष्ट्र) जेल में फांसी दे दी गई! यह समाचार 26/11 के हमले में शहीद हुए वीरों के परिवार के साथ-साथ पूरे देश के लिए राहत और चैन की बात है। लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के अंजाम दी गई यह घटना कई सवाल खड़े करती है।
जहाँ सत्ताधारी यु.पी ए. की सरकार स्वयं अपनी पीठ थपथपायेगी, वहीँ विपक्ष इसे भी राजनीति की एक चाल बता कर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। आज बी.जे.पी. की हल्लाबोल रैली है, दूसरी राजनैतिक पार्टीयाँ और बी.जे.पी.कभी भी किसी भी हालत में यु.पी ए. की सरकार के इस कदम को मुक्त कंठ से नहीं सराहेगी, उसका आरोप होगा कि घोटालों से घिरी सरकार ने कसाब को (जल्दबाजी में) फांसी दे कर झूठी प्रसन्नता बटोरने की कोशिश की है। कोयला घोटाला, FDI, गैस ... blah blah blah से संकट में पड़ी यु.पी ए. की सरकार ने कसाब को आनन-फानन में फांसी दे कर अपनी छवि सुधारने की कोशिश की है।
इसके बावजूद यह हमारे लिए खुशखबरी है और पाकिस्तान जनित आतंक को देश का जबाब है।
जय हिन्द!
श्रीकांत तिवारी
21,नवम्बर`2012
लोहरदगा
आज सुबह सबेरे 07:30 बजे मुंबई 26/11 के हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आमिर अजमल कसाब को यरवडा (महाराष्ट्र) जेल में फांसी दे दी गई! यह समाचार 26/11 के हमले में शहीद हुए वीरों के परिवार के साथ-साथ पूरे देश के लिए राहत और चैन की बात है। लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के अंजाम दी गई यह घटना कई सवाल खड़े करती है।
जहाँ सत्ताधारी यु.पी ए. की सरकार स्वयं अपनी पीठ थपथपायेगी, वहीँ विपक्ष इसे भी राजनीति की एक चाल बता कर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। आज बी.जे.पी. की हल्लाबोल रैली है, दूसरी राजनैतिक पार्टीयाँ और बी.जे.पी.कभी भी किसी भी हालत में यु.पी ए. की सरकार के इस कदम को मुक्त कंठ से नहीं सराहेगी, उसका आरोप होगा कि घोटालों से घिरी सरकार ने कसाब को (जल्दबाजी में) फांसी दे कर झूठी प्रसन्नता बटोरने की कोशिश की है। कोयला घोटाला, FDI, गैस ... blah blah blah से संकट में पड़ी यु.पी ए. की सरकार ने कसाब को आनन-फानन में फांसी दे कर अपनी छवि सुधारने की कोशिश की है।
इसके बावजूद यह हमारे लिए खुशखबरी है और पाकिस्तान जनित आतंक को देश का जबाब है।
जय हिन्द!
श्रीकांत तिवारी
21,नवम्बर`2012
लोहरदगा