"श्रद्धेय पूज्यनीय वाल्मीकि और तुलसीदास जी ने रामायण लिखी पर वे स्वयं 'राम' अथवा रावण नहीं थे! मेरी इस टिपण्णी का अर्थ सिर्फ यह है कि किरदारनिगारी और कथानक की रचना से लेखक की जेहनियत और इनके लेखन को जितना भी आप पसंद करें, बजातेखुद लेखक/रचनाकार आपकी प्रत्येक कल्पनाओं से परे एक unique Individual ही होता है! कई लेखक दावा करते हैं कि उनकी जीवन शैली उसके द्वारा रचित 'फलाने' किरदार के सामान है; यह गलत दावा और धारणा है! मैं इसे नहीं मानता! इसलिए इन लेखक महोदय के बारे में सिर्फ हम इतना ही जानते हैं , जितना कि लियोनार्डो-डा-विन्ची को, जब मैं उनके औजारों में धार पजाया करता था! तुलसी रामायण में कहा गया है कि "राम से अधिक राम कर नामा !" नाम-प्रभाव की महिमा का बखान रामायण के अलावे अवश्य अन्यत्र भी किया गया होगा; हमेशा किया गया है!! किन्तु सबों में तुलसी रामायाण में राम-नाम-प्रभाव की महिमा का जो गायन किया गया है, वह अतुलनीय है क्योंकि वह "-'लेखन' के उत्कर्ष की-", उंचाई की अनंत सीमाओं से भी कहीं ऊपर, श्रद्धेय; पूज्यनीय रचना है और मैं शरणागत हूँ ! जिससे भ्रमित लोगों को यथार्थ-मात्र पर ही आस्थावान बने रहने की प्रेरणा मिली; जो नहीं सुधरे 'नामधारी' की अंतहीन परछाई के पीछे भागते चले जा रहे हैं! जबकि 'राम' अपने नाम में ही बसते हैं! और यह मैं अपने जीवन के बेशुमार अनुभवों के आधार पर (भी) पुरे दम से कह रहा हूँ! हमें जो व्यंजन परोसा गया, वो उत्तम है या घटिया, यह पहले निवाले में ही हम जान जाते हैं! और नीली छतरी वाले की कृपा से हमारे जीवन में पदार्पण करने वाले सर्वोत्कृष्ट, सर्वोत्तम को भी पहचान लेने की क्षमता हम में कमोबेश होती ही है! मैं ताल ठोक कर कहता हूँ : _अभी वर्तमान समय में -DAN BROWN- क्राइम 'फिक्शन', रहस्य कथा के सर्वोत्कृष्ट, सर्वोत्तम, विश्वस्तरीय, पठनीय, प्रशंसनीय, और "विशिष्ट" रचनाकार हैं, जिनके प्रत्येक उपन्यासों -(सवा-इंच, डेढ़ इंच मोटे किताबों)- के कथानक के घटनाक्रम मात्र 24-घंटे के भीतर घटी घटनाओं को चित्रित करते हैं! फ़्लैश-बैक कभी होता है, कभी नहीं, या कभी एक वाक्य का! -डैन ब्राउन- के पात्र चाय-पानी तक नहीं पीते, कोई Luxury रेस्टुरेंट नहीं, कोई Luxury Costume नहीं, कोई लज़ीज़ खाना-पीना नहीं, कोई ग्लैमर नहीं, कोई कैसिनो नहीं, कोई परिचारिका नहीं, कोई बिकिनी नहीं, कोई गीत-संगीत नहीं, कोई डिंग-डाँग नहीं, कोई मज़ाक नहीं, कोई टेंसुए नहीं! और सबसे बड़ी विशेषता: इनके उपन्यासों में "-सिर्फ-" पात्र और घटनाएं मात्र ही काल्पनिक होतीं है, शेष यथार्थ और वास्तविक अस्तित्व की वास्तविकता होती हैं! इनकी इसी विशिष्टता के लिए मैं इनकी किताबों को पढने की मात्र एक विनम्र सलाह ही दे सकता हूँ, इनकी किताबें मुझ जैसे कूप-मंडुकों को महासागार प्रदान करती है! एक और निवेदन: कदम के पेड़ पर बैठ कर वंशी बजाने वाले कान्हा की यहाँ कोई गुंजाइश नहीं अलबत्ता कुरूक्षेत्र के मैदान के बीच -बिना गांडीव के अर्जुन- को गीतोपदेश देते स्वयं भगवन श्रीकृष्ण के शरणागतों के लिए ये किताबें अच्छी और अभी के समय की मांग को पूरी करने वाली हैं ! अतः सी-बीच और सी-व्यू के प्रेमी, रोद्लू,- कोमल, मृदुल, कवी-ह्रदय, सामाजिक-काव्य-गद्य-ग्रन्थ के प्रेमी, सज्जन, और कसाई -डैन ब्राउन- से परहेज करें, ये आपके लिए नहीं है!"
मैं फिर से कहता हूँ
'DAN BROWN -नाम ही काफी है!'
_श्री . . .
DECEPTION POINT Concluding part 7
उलझन ही उलझन ~रहस्यमय रहस्यों पर से परदा उठाइये! आइये ~ चले आइये~
गतांक से आगे~ कृपया पढ़ें :
आपके हाथ में एक पत्थल का टुकड़ा है जो झुलसा हुआ है और जिस पर एक जंतु के fossil की छाप हो और खनिज और धातुओं की बेशुमार बूँदें हो और आपसे इसके विषय में पूछा जाय कि इसके बारे में आपकी क्या राय है? तो हम-आप कोई भी निष्कर्ष नहीं निकाल पायेंगे! लेकिन यदि एक वैज्ञानिक से यही सवाल पूछा जाय तो वो इसके बारे में कई बातें और 'कई' -रिपीट- 'कई' निष्कर्ष पेश कर सकता है, एक सटीक निष्कर्ष नहीं! अतः यह समाधान नहीं, फिर से उलझन है! आपको ठोस और हर दृष्टिकोण से इसके विषय में वास्तविक निष्कर्ष निकालकर बताना और साबित करना है! अतः यह काम वही कर सकते हैं जो इसके वास्तविक जानकार हैं; और उनके वैज्ञानिक ज्ञान की यहाँ वास्तविक परीक्षा है! इस निष्कर्ष पर कई जिंदगियों की जान और कई अति-महत्वपूर्ण व्यक्तियों की प्रतिष्ठा के साथ-साथ प्रेसिडेंट और USA की नेकनामी भी दांव पर लगी है! इस बात को रशेल सेक्सटन, माइकल टोलैंड और कोर्की मर्लिन्सन समझते हुए नतीजे निकलने के लिए बहस कर रहे हैं, क्योंकि अनुमान की यहाँ कोई कीमत नहीं! आइये उनकी बहस के महत्वपूर्ण बातों पर कुछ नजरें फिराएं! लेकिन एक बात पहले स्पष्ट समझ लिया जाय : इन्हें पहले से मालुम है कि परिक्षण और विश्लेषण कर निष्कर्ष निकलने के लिए इनके पास उपलब्द्ध ROCK एक 1900-करोड़ साल पुराना और 300-साल से बर्फ के भीतर से बरामद Meteorite है! कथानक की अब तक की घटनाओं से यह भी जाहिर है कि छल-प्रपंच और धोखे के बावजूद इन तीनों ने प्राप्त Meteorite की Authenticity पर मुहर-सी लगाईं थी! उन प्रपंचों के कारण Meteorite की Authenticity -अब- प्रश्न के घेरे में है! साबित करना है, असली? या नकली? आइये देखते हैं इस ज्ञान+विज्ञान मिश्रित बहस और इसके परिणाम को :
Michael Tolland माइक – an oceanographer and television celebrity-scientist...`अगर मुझसे नहीं कहा जाता कि यह पत्थल एक मेटियोराईट है,...?`
Rachel Sexton रशेल – the protagonist; a data analyst for the National Reconnaissance Office and Senator Sexton's daughter....`मतलब तुम यही कहते कि यह पृथ्वी से है?`
माइक:`बेशक! हाँ! मैं और क्या निष्कर्ष निकाlलूँगा? ऐसे पत्थल रोज वैज्ञानिक प्राप्त करते ही रहते हैं!`
Corky Marlinson कोर्की – a world renowned astrophysist called in to authenticate the meteorite found by NASA.....`Two-foot-long lice 'जूँ'? कोर्की भड़का :`You would assumed a bug that big is from Earth?`
माइक और कोर्की में तर्क-वितर्क :
माइक: हमारी पृथ्वी जितनी पुरानी है उसके प्रारंभिक दौर में कैसे-कैसे प्राणी थे इसके कई नतीजे सामने हैं, और रोज कई और नए नतीजे सामने आते जा रहे हैं, अतः यहाँ इसे विश्वशनीय ढंग से Space Bug कहना कठिन है।`
कोर्की: `माइक मैं अभी एक Physicist के तौर पर नहीं बोलता लेकिन तुमने जिन जंतुओं के बारे में कहा : dinosaurs, reptiles, birds__ they all have internal skeletons, which gives them the capability to grow to large sizes despite the earth's gravity. But this fossil ... these guys have exoskeletons. They're arthropods. Bugs. You yourself said that an bug this big could only evolved in a low-gravity environment. Otherwise its outer skeleton would have collapsed under its own weight.`
माइक: `कोर्की तुम सिर्फ '-ऊपर-' देख रहे हो, जरा '-नीचे-' देखने की कोशिश करो। "समुद्र!" ...
रशेल ने सीटी मारी!:`निःसंदेह! `Water is a low gravity environment.`
कोर्की: `But the prehistoric ocean में क्या 'जायंट-Bugs' नहीं थे?`
माइक:`बिलकुल थे। और आज भी हैं! जिन्हें रोज लोग चाव से खाते हैं! जैसे: Lobsters, Crabs and Shrimp. `Crustaceans are essentially giant bugs,` Tolland explained. `They're a suborder of the phylum Arthropoda __ Lice, crabs, spiders, insects, grasshoppers, scorpions, lobsters __they're all related. They're all species with jointed appendages and external skeletons. From a classification standpoint, they look a lot like bugs. Horseshoe, crabs, resemble giant trilobirtes. And the claws of a lobster resemble those of a large scorpion. इस बीच कोर्की चिढ़ता रहा! Tolland explained further: `So arthropods on land stay small because the gravity selects naturally for smallness. But in the water, their bodies are buoyed up, so they can grew very large.`
रशेल ने चिंता जताई:`...tell me this: do you think the fossil we saw at Milne could possibly have come from the ocean? Eath's ocean?`
माइक: `Hypothetically,I would have to say yes.`
कोर्की फिर भड़का: `... Even if the earth has ocean floor the same age as that meteorite, we sure as hell don't have ocean floor that has fusion crust, anomalous nickel content and chondrules.` माइक जानता है कोर्की सही है! निकल कंटेंट को थोड़ी देर के लिए परे कर के भी सोचें तो fusion crust और chondrules की क्या explanation देंगे?.............
.............G4-Jet अपने गंतव्य की ओर अग्रसर है! रशेल सोच में डूबी है! उसके हाथों में कोर्की के sample -meteorite- है, जिसे वो गौर से देख रही है! माइक और कोर्की की बहस में शामिल कई वैज्ञानिक नाम/शब्द उसके सिर के ऊपर से निकल गए! लेकिन इस sample में fusion crust को देख कर उसके मन में एक सवाल उठा, वह कोर्की की ओर मुड़ी : `Did anyone date the fusion crust?`
कोर्की:`आएँ...!` `What?`
रशेल: `Did anyone date the burn? That is, do we know for a fact that the burn on the rock occurred at exactly the time of Jungersol Fall?`
कोर्की: `Sorry, that's impossible to date. .......
रशेल: `So, as far as we know, this rock could have been burned in the Middle Ages or last weekend, right?`
माइक हंसा:`Nobody said science had all the answers.`
रशेल: `A fusion crust is essentially just a severe burn. Technically speaking, the burn on this rock could have happened at any time in past half century, in any number of different ways.
कोर्की: `Wrong. Burned in any number of different ways? No. Burned in one way. Falling through the atmosphere. ... ... `furnace?`_नहीं !` .... ... `Volcano?`_नहीं !`
यहाँ माइक भी कोर्की से सहमत है!:`Sorry, I've had some experience with volcanoes, both above and below water. Corky's right. Volcanic ejecta is penetrated by dozens of toxins - carbon dioxide, sulfur dioxide. hydrogen sulfide, hydrochloric acid - all of which would have been detected in our electronic scans. That fusion crust, whether we like it or not, is the result of a clean atmospheric friction burn.
रशेल: `A clean burn. What do you mean by a clean burn?`
माइक: `Simply that under an electron microscope, we see no remnants of fuel elements, so we know heating was caused by kinetic energy and friction, rather than chemical or nuclear ingredients.`
रशेल: `If you don't find any foreign fuel elements, what did you find? Specifically, what was the composition of the fusion crust?`
कोर्की: `We found exactly what we expected to find. Pure atmospheric elements, Nitrogen, Oxygen, Hydrogen. No petroleums. No sulfurs. No volcanic acids. Nothing peculiar. All the stuff we see when meteorites fall through the atmosphere.` रशेल अपनी सीट पे लेटकर सोच में लीन हो गई!
कोर्की ने उसे देखते हुए कहा: `Please don't tell me your new theory that NASA took a fossilized rock up in the space shuttle and sent it hurtling towards earth hoping nobody would notice the fireball, the massive crater, or the explosion.` रशेल हंसी! वैसे ये भी एक मजेदार और गौर करने वाली बात थी!
रशेल: `The ratios of the atmospheric elements you saw, were they exactly the same ratios you see on every other meteorite with a fusion crust?`
कोर्की: तनिक हिचकिचाते हुए `Why do you ask?`उसकी हिचकिचाहट से रशेल की पल्स बढ़ गई!
रशेल: `The ratios were off, weren't they?`
कोर्की:`There is a scientific explanation.` Rachel's heart was suddenly pounding.
रशेल:`Did you by any chance see an unusually high content of one element in particular?` माइक और कोर्की ने रशेल के सवाल पर चकित होकर सकपकाये से एक दुसरे को देखा!
कोर्की: `Yes,` but__`
रशेल: `Was it ionized Hydrogen?` आश्चर्य से कोर्की की आखें फ़ैल गईं!!
कोर्की: `How could you possibly know that?` माइक स्वयं चकित था!! रशेल उन्हें देखती रह गई!
रशेल:`Why didn't anuone mention this to me?`
कोर्की: declared: `Because there's a perfectly sound scientific explanation.`
रशेल: `I'm all ears.`
कोर्की: `There was surplus ionized hydrogen, because the meteorite passed through the atmosphere near the North Pole, where the earth's magnetic field causes an abnormally high concentration of hydogen ions. _______Rachel frowned.
रशेल: `Unfortunately, I have another explanation.` हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है,`_और खुशकिस्मती से मुझे इसी बात का अंदाजा था! पहले यह मेरे मन में शक और शंका पैदा करता रहा था, लेकिन जब रशेल ने इस ~सुलझन~ को सामने ला रखा तो मैंने खुद को शाबाशी दी कि उपन्यास पढना-लिखना व्यर्थ नहीं गया! ...वाह! सुभान अल्लाह!! _जियो DAN BROWN साहब जियो ! ...और यह आपको किताब में ही पढनी पड़ेगी! यह एक गोपनीय मुद्दे और सरकारी नौकरीपेशा वालों के लिए इन बातों को उजागर करना '-PROTOCOL-' का उलंघन है; लेकिन इन असामान्य हालातों में इसका जिक्र 'अपनों' के बीच अभी अत्यावश्यक है सो रशेल, _माइक और कोर्की को विस्तार से सब बतलाती है! इस उपन्यास के चैप्टर-89 में इसका खुलासा है! पढ़ लीजिये! PLEASE उपन्यास शुरू से पढना शुरू करें! आदाब! .....लेकिन अभी से आम खा कर, दूध पीकर सोने की जरुरत नहीं! अभी सिर्फ fusion crust के बारे में ही संतोषजनक ~सुल्झन~ सूझी है, कोर्की के सारे सवालों के जबाब अभी भी बाकी हैं! शंका अभी भी कायम है! रहस्य अभी भी रहस्य है! 'आतंक और मौत' अभी भी पीछे पड़ी है! chondrules कोर्की की तरफ से एक चैलेंज है कि इसका जबाब दो! यह conclusive evidence है जो meteorite को authentic साबित करने के किये काफी है! उलझन सिर्फ यह है कि क्यों किसी ने इसे पानी पर तैरते बर्फ के नीचे से इसे उसमे स्थापित किया? अतः हम अभी भी जहाँ-के-तहाँ हैं !!
*************************************
रशेल एक तरह से इस बात के लिए दृढ-प्रतिज्ञ है कि विलियम पिकेरिंग से मुलाक़ात से पहले उनके पास मजबूत तथ्यों सहित सारे जबाब हों! प्लेन के पायलट ने केबिन से माइकल टोलैंड को देखते हुए उसे पुकारा;` आपने कहा था कि आपको सूचित करूँ कि हम आपके "-शिप-" के टेलीफोन रेंज तक आ पहुंचे है! मैं आपको आपके शिप से अभी कनेक्ट कर सकता हूँ!` `...थैंक्स!`माइक ने कहा और कॉकपिट से अपने CREW को कॉल लगाया! वह उन्हें बताना चाहता था कि उसे वापस लौटने में एक-दो और दिन लग सकते हैं! कई बार रिंग हुआ, माइक को आश्चर्य हुआ कि शिप, (उसके शिप का नाम "-GOYA-" है जो एक ओल्ड मॉडल का, पुराना, वैज्ञानिक चमत्कार है!); के कम्युनिकेशन सिस्टम SHIKCOM 2100 ने कॉल पिक की! मशीन के आउट गोइंग मेसेज में प्रोफेशनल ग्रीटिंग साउंड के बजाय टोलैंड के CREW के एक महिला मेम्बर की आवाज़ है जिसने कुछ मस्ती के मूड में शायद माइक के लिए ही यह संवाद लोड कर रखा था जिसके मुताबिक हर कोई सेलिब्रेशन में मस्त हैं, अतः वहां कोई नहीं है,... माइक यह सुनकर हँसता है! उसने सोचा `...he had to assume they would not have left his ship unattended, particularly in the strong currents where it was now anchored.` ...माइक ने एक numeric code पंच किया इस उम्मीद में कि शायद उसके लिए कोई विडियो मेसेज हो ! विडियो मेसेज था; उसी क्रू-मेम्बर का जिसकी आवाज़ फोन में भी थी! उसकी सुचना के मुताबिक अभी शिप पर XAVIA ~ ज़ाविया a respected Marine Geologist थी! थोड़ी चक्कलस और मुबारकबाद के बाद video message स्क्रीन पर ज़ाविया प्रकट होती है! उसके संवादों के उस महत्वपूर्ण हिस्से को टाइप करता हूँ जिसे सुनकर माइक एक नई-नवेली उलझन में है: ` .........but I have to be the first to tell you that you made a boo-boo in your documentary. Yes, you heard me. A rare Michael Tolland brain fart. Don't worry, there are only about three people on earth who will notice,.........Anyhow, it's nothing, a minuscule point about meteorite petrology............` `"!!!"`......Michael Tolland frowned, `A mistake in my documentary?` ???........
----------------------------
रशेल अपनी सोच में निमग्न है जो भी नाम उसके जेहन में आते हैं उन सभी के पास -उद्देश्य- हैं!...&...more chillingly, all had means. The president is not involved, Rachel told herself. ..........We still no nothing. Not who . . . not if . . . not why. Cockpit से माइक को बाहर आते देख वो ठिठकती है, उसकी नजर माइक की सूरत पर पड़ती है, माइक का चेहरा असामान्य रूप से भारी लग रहा है, `क्या बात है?`_रशेल ने पूछा। माइक ने बतलाया। A mistake in his presentation?`उसने माइक को सांत्वना देना चाहा,.... पर माइक ने कहा:`Something to do with meteorite petrology.`
...`Rock structure?`
....`Yeah!` Tolland said. `She said the only people who would notice the mistakes were a few other geologists. It sounds like whatever error I made was relating to the composition of the meteorite itself. Rachel dew a quick breath, understanding now.
`Chondrules?`
`I don't know, but it seems pretty coincidental.` ....और इस तरह एक नई उलझन खड़ी हो गई! अब कोर्की भी इस बहस में शामिल है और अपनी Chondrules वाली थ्योरी पर अडिग है! .......... `Considering the circumstances,` Rachel said, `I think we should talk to this women before we talk to Director Pickering.` माइक ने बताया कि उसने ज़ाविया से कई बार संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन वो शायद Hydrolab में होगी जहाँ वो किसी भी तरह के बाहरी आवाज़ों को सुनने में सक्षम नहीं! माइक रशेल से पूछता है कि वह क्यों ये जरुरी समझती है कि NRO Director से बात करने से पहले ज़ाविया से बात करना चाहिए? रशेल अपना मंतव्य यह कहकर समझाती है कि शायद ज़ाविया Chondrules के मारे कुछ कहना चाहती हो! `I'd say it's critical Mike,` Rachel said, `at the moment we've got all kinds of contradictory data. Williyam Pickering is a man accustomed to having clear answers. When we meet him, I'd love to have something substantial for him to act on.`
`Then we should make a stop.`Mike said.
Rachel did a double take. ` On your ship?`
Mike said: `It's off the coast of New Jersey. Almost directly on our way to Washington. We can talk to Xavia, find out what she knows. Corky still has the meteorite sample, `...and if Xavia wants to run some geologic tests on it, the ship has a fairly well-equipped lab. I can't imagine it would take us more than an hour to get some conclusive answers.`
Rachel felt a pulse of anxiety. The thought of having to face the ocean again so soon was unnerving. Conclusive answers, she told herself, tempted by the possibility. Pickering will definitely want answers.
__________________________________________
Delta-One was glad to be back on solid ground. The Aurora aircraft ने अपनी आधी शक्ति के प्रयोग से ही मात्र दो-घंटे के भीतर अपनी यात्रा पूरी कर ली थी और Delta Force को नये मिशन की शुरुआत में कोई दिक्कत नहीं हुई: `...a healthy head start to take up position and prepare themselves for the additional kill the Controller had requested.
Now on a private runway outside D.C. the Delta Force left the Aurora behind and boarded their new transport - a waiting OH-58D Kiowa Warrior helicopter. पायलट सीट पर Delta-One खुद विराजमान है! "कंट्रोलर" ने पुनः उन्हें सबसे बढियां इंतजाम करके दिया था' _डेल्टा-वन ने सोचा! OH-58D Kiowa Warrior helicopter. की --असीम अत्याधुनिक युद्धक क्षमताओं-- का व्याख्यान विस्तार से किताब में पढ़िए और लज़ीज़ रोमांच महसूस कीजिये! किताब पढ़िए! Silent Black Helicopters.
As Delta-One and his men lifted off the runway, Delta-One could still hear the words of his Controller, `You have another mark.` ....... Delta-One ने अब तक दो-बार FDR Memorial को देखा है! लेकिन इस बार पहली बार उसे आसमान से देखेगा!
__________________________________________
रशेल की बात G4-Jet के Cockpit से डायरेक्टर पिकेरिंग के मोबाइल पे हुई! पिकेरिंग ने उसे सावधान किया कि वो ध्यान से बोले -कनेक्शन- का कोई भरोसा नहीं! बात यूँ शुरू हुई :`My voice is my identity.`संकेतात्मक बातचीत तभी समझ में आती है जब हमें उसे समझाया जाय! और DAN BROWN साहब ने यही किया है! पिकेरिंग कहते हैं: `Yes, I was about to make contact to you myself. We need t redirect. I'm concerned you may have a welcoming party.`
Rachel felt a sudden trepidation. `Someone is watching us!`
रशेल अब तक के सभी रिपोर्ट्स देने के बाद माइकल टोलैंड के शिप पर जाने की बात बतलाती है! और गुजारिश करती है कि: `Canyou get us clearance to land at GAS-AC?` Pickering was silent a moment. Rachel sensed he was trying to process the word. GAS-AC was an obscure NRO gisting shorthand for the Coast Guard's Group Air Station City. रशेल को पता है कि डायरेक्टर इस शब्द को पहचानते हैं!
`Yes,` he finaly said, `I can arrange that. Is that your final destination?`
`No, we will require further helicopter transport.
`An aircraft will be waiting.`
`Thank you.`
पूरी सावधानी बरतना, किसी से कोई बात मत करना,`Your suspicions have drawn deep concern among powerful parties.`
`Tench.` Rachel thought.
पिकेरिंग: `I'm currently in my car, en route to meet the women in question. She has requested a private meeting in a neutral location. It should reveal much.`
रशेल(चिंतित, सोचती है): [`Pickering is driving somewhere to meet Tench?`]..... `Yes, sir. We'll be at GAS-AC in an hour.`
पिकेरिंग, रशेल से विदा लेते, और भी कई हिदायतें देते हैं!: `Transport will be arranged. When you reach your ultimate destination, you can call me via more secure channels.` He paused. `I cannot overstate the importance of secrecy to your safety. You have made powerful enemies tonight. Take appropriate caution.` Pickering was gone.
कोर्की अभी भी बडबड़ा रहा है; उसके हाथ में meteorite सैम्पल है: `I cannot imagine ...NASA ऐसा कैसे कर सकता है?..................
`We'll know soon enough.` Rachel thought.
_______________________________________
विलियम पिकेरिंग अपनी SEDAN खुद ड्राइव करते, विचारमग्न, FDR Memorial की और बढ़ रहे हैं! अभी समय है 2:00A.M. सड़क खाली है! वह मर्जुरी टेंच के बारे में सोच रहे हैं! आमने-सामने इनकी मुलाक़ात को अब दो-महीने हो गए हैं! मर्जुरी टेंच से मिलना कभी उन्हें न भाया न सुखद रहा! दो-महीने पहले इनकी मुलाकात जब हुई थी, वह इनके सामने बैठी थी! राष्ट्रपति-Zach Herney, NASA एडमिनिस्ट्रेटर लौरेंस एक्स्ट्रोम, CIA के डायरेक्टर और नेशनल सिक्यूरिटी कौंसिल के मेम्बरान भी उपस्थित थे! मीटिंग का मुद्दा था NASA के सिक्यूरिटी लीक का! CIA के डायरेक्टर बोल रहे हैं : इंटेलिजेंस कम्युनिटी के काफी प्रयत्नों के बावजूद NASA के सैटेलाईट के डाटा, मिलिट्री के राज़, और तस्वीरें चोरी होती रहीं हैं! और उन्हें दुनिया के ब्लैक मार्किट में खुले आम बेचा खरीदा जा रहा है! और इस प्रकार एक तरह से NASA नेशनल सिक्यूरिटी के लिए खतरा बनता जा रहा है! राष्ट्रपति कुछ '-आश्वाशन-' कहते है तो प्रत्युत्तर में CIA के डायरेक्टर कहते हैं: `With due respect, whatever security changes NASA implements will be ineffective as long as NASA operations remain outside the umbrella of the United States intelligence community.` सन्नाटा छा जाता है! सब समझ रहे है कि यह कमेंट कहाँ मार कर रहा है! ...ये कि इतना कुछ होने के बाद भी क्यों नासा के Cutting-age aerospace, imaging, flight, software, reconnaissance, and telecomm technologies इंटेलिजेंस कमुनिटी और मिलिट्री द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है जो _which exists outside the umbrella?`राष्ट्रपति मतलब समझ रहे हैं कि NASA को इंटेलिजेंस कोम्मुनिटी के हवाले किया जाय, वह एक स्वतन्त्र संस्थान न रहे! लौरेंस एक्स्ट्रोम अप्रसन्न दिख रहे हैं! बातचीत बहस में और बहस झंझट में बदलती गई और माहौल गर्म होता गया!
दोस्तों इस मीटिंग को और इसमें हुई बहस को किआब में पढ़िए!---------भूतकाल से वर्तमान में आते हुए पिकेरिंग अपने मुकाम तक पहुँचते हैं! The Franklin Delano Roosevelt (FDR) Memorial is one of the largest memorials in the nation. इससे एक-मील दूर से एक Kiowa Warrior का शांतिपूर्ण प्रवेश होता है! उसमे सवार Delta-One अपनी पोजीशन ठीक करता है! Delta-Two अपने नाईट विज़न यंत्र से देखता है entry Drive खाली है! `...इन्तजार!` आज के जमाने में ऐसे महत्वपूर्ण इलाके में एक धमाका जब 'खबर' बनता है तो foreign terrorism के ही ज्यादा कयास लगाय जाते हैं!! Delta-One बड़े सब्र से FDR के 'पार्किंग-लॉट' पर नजरें जमाये अपने नाईट-विज़न यंत्र के ट्रांसमिशन को देख रहा है! `... जल्द ही!` ...वह अपने हथियार The Hellfire system, laser-guided, anti-armor missile कंट्रोल्स को चेक करता है! `SEDAN.` Delta-Two said. Delta-One glanced at the transmission screen. एक लक्ज़री काली सेडान ठीक समय पर पहुंची और एक वृक्षों के झुण्ड तक पहुँच कर रुक गई! Delta-Two ने अपने यंत्र को एडजस्ट किया ड्राईवर'स साइड की खिड़की से उसने अपने "टारगेट" की शक्ल देखि, पहचाना और संतुष्ट हुआ, Delta-One ने थोड़ी-सी सांस खींची! Delta-Two की आवाज़ आई: `Target confirmed.`
Delta-One looked at the night vision screen - with it's deadly crucifix of cross-hairs -and he felt like a sniper aiming at royalty. Target confirmed.
Delta-Two turned to the lest side avionics compartment and activated the laser designator. He aimed, and 2,000 feet below, a pinpoint of light appeared on the roof of the sedan, invisible to the occupant. `Target painted.` he said.
Delta-One took a deep breath, He fired.
A sharp hissing sound sizzled beneath the fuselage, followed by a remarkably dim trail of light streaking toward the earth.. One second later, the car in the parking lot blew apart in a blinding eruption of flames. Twisted metal flew everywhere. Burning tires rolled into the woods.
`Kill complete,` Delta-One said, already accelerating the helicopter away from the area. `Call the Controller.`
Less than two miles away, President Zach Herney was preparing for bed, महाप्रभु सोने जा रहे है! The Lexan bullet proof windows of 'the residence' were an inch thick. Herney never heard the blast.
यह वही विस्फोट है जिसके कारण ट्रैफिक जाम में गेब्रियल अश की टैक्सी फंसी थी !!!
----------------------------------------------------------
राष्ट्रपति को जब विलियम पिकेरिंग की बम-ब्लास्ट में मारे जाने की खबर मिलती है! सुबह का सूरज कई मीलेँ पार कर चुका है!
********************************************
The Controller ! :
ये शायद ही कभी बेचैन होता है! आज यह बेचैन है! कुछ भी अपेक्षा अनुसार नहीं हुआ! ...the tragic discovery of the insertion shaft in the ice, the difficulties of keeping the information a secret, and now the growing list of victims. `Nobody was supposed to be die . . .except the Canadian.`यह चैप्टर कई राजों पर से परदे उठाता है! किताब पढ़िए! `...Wailee Ming, Norah Mangor, both dead. the bold kill that had just taken place at the FDR Memorial. Soon to be added to the list were Rachel Sextoon, Michael Tolland and Dr. Marlinson.` `There is no other way,` the Controller thought, fighting the growing remorse, `Far too much is at stake.`
____________________
"-GOYA-" Michael Tollland का शिप !
अब लड़िये अपनी मौत से: ~
योजना एवं व्यवस्था अनुसार रशेल, माइक और कोर्की अब एक हैलीकॉप्टर द्वारा समुद्र में लंगर डाले माइक के शिप पर पहुँचते है! इस transportation को किताब में पढ़िए! फिर से पानी के संसार में जा रही रशेल सहमी हुई है! Michael Tollland का शिप ! GOYA एक आश्चर्य जनक दुनिया है, विचित्रताओं का घर! इसे किताब में पढ़िए! ...फिलहाल तो इनकी मौत इनके पीछे है!
माइक हैलीकॉप्टर के पायलट से पूछता है कि उसके (हैलीकॉप्टर) पास NIGHT VISION का कोई उपकरण है या नहीं? पायलट ख़ुशी से बतलाता है! वो है: `Raytheon's marine thermal imaging system,capable of locating wreck survivors in the dark. The heat given off by a swimmer head would appear as a red spesk on an ocean of black. `Switch it on.` Tolland said. ... `Why?` ... `I want everyone to see something.` ऐसा करते ही कैमरे के पोजीशन मुताबिक नीचे अथाह काले समुद्र की -थर्मल इमेज- LCD पर उभरती है, वे जो देखते है, वह उन्हें कई तरह के आश्चर्यों के दर्शन कराता है! (किताब पढ़िए!)! वे देख रहे हैं!...उसकी व्याख्या कर माइक लगातार उनके ज्ञान-वर्धन हेतु कमेंट्री किये जा रहा है! `...A cyclone of warm currents,` (Eighteen-knot current!) `About a half mile across,` ....
`What cause it?` Rachel asked, understandably perplexed by the huge vortex of swirling water in the middle of the ocean.
`Magma dome.` the pilot said.
`A volcano?` Rahsel turned to Tolland.
`No.` ........... `Megaplumes filled with `Sphyrna mokarran.`.....Sphyrna mokarran loves warm water और ये पूरा इलाका अभी इनसे भरा पड़ा है!
`ये हैं क्या??`
`Ugliest fish of the sea, .... `The great Hammerhead Sharks!`
`" आंएँ!",``WHAT !`और इनके बीच तुम्हारी शिप खड़ी है!?.............!`किताब पढ़िए!
...........सभी GOYA पर पहुँच चुके हैं! हैलीकॉप्टर शिप के स्टर्न पर सुरक्षित लैंड करता है, पायलट हैलीकॉप्टर पर ही रुका हुआ है! रशेल फिर से पानी की दुनिया में सहमी-सी है! शिप की सभी लाइट्स ऑन है, जिसकी रौशनी से पूरा शिप रौशन है! ...लेकिन वहां सन्नाटा है, और कोई नहों है! वातावरण ऐसा है जैसे शिप के चारों तरफ प्रेतों की परछाईंयाँ, घूमती प्रतीत हो रहीं हैं! ज़ाविया भी नहीं दिख रही है! माइक अपने छोटे से सबमरीन; नाम : ट्राइटन/TRITON (triton: named for the Greek god of the sea.) को देखता है को एक GIANT WINCH पर आराम से लटका हुआ है! इस सबमरीन की विशेषता किताब में पढ़िए! इसी में बैठकर माइक समुद्र की गहराइयों में विचरता है _एक समुद्रेशास्त्री वैज्ञानिक! `....शायद ज़ाविया hydrolab में होगी!`...सोचता हुआ माइक उन्हें शिप की सैर कराता है, और कई तरह के उपकरणों को दिखाकर उनकी विशेषता बताते हुए अपने रिसर्च-वर्क की जानकारी देता है! इन जानकारियों से सबको प्रसन्नता होती है! एक स्थान पर रेलिंग के 30-feet नीचे समुद्री पानी का पूल है! माइक एक स्विच करता है; सारा पूल अब नीचे तक साफ़ दिख रहा है! ...और पानी में Hammerhead Sharks की भरमार है! मारे दहशत के रशेल पीछे हट जाती है! कोर्की और रशेल की और देखते माइक बतलाता है:`Incredible, aren't they?` Tolland said. His hand was on Rashel's shoulder, comforting. `They tread water in the warm spots for weeks. These guys have the best nose in the sea - enhanced telencephalon olfacory lobes. They can smell blood up to a mile away. "Enhanced Telencephalon Olfacory Lobes?" _कोर्की ने अविश्वसनीय ढंग से कहा जिसके प्रत्युत्तर में माइक ने एक स्थान से एक चाक़ू और एक छोटी-सी मछली बरामद की, मछली पर एक छोटा सा चीरा लगाकर उसकी कुछ बूंदें पूल में टपकाई और मछली को गिर जाने दिया! जैसे ही पहली बूंद ने पानी को छुआ, नीचे एक दुसरे को धकियाते, और हमला करते हैमर-हेड शार्क्स उस बूंद के लिए भयानक ढंग से अपने पैने-नुकीले आरीदार खतरनाक दांतों वाले बड़े-बड़े मुँह खोले खलबली मचाने लगते हैं! नन्हीं मछली कब कैसे किसके पेट, या कितनों के पेट में गई कोई न जान सका! इसके बाद माइक ने एक और नन्ही मछली ली, `this time no blood,`...उसने मछली को पूल में गिरा दिया, सबको हैरत हुई!!! शार्कों ने मछली की तरफ देखा तक नहीं! नन्ही मछली आराम से पानी में तैर रही है! `They attack only on a sense of a smell.` Tolland said. `In fact, you could swim out there in total safety - provided you didn't have any open wound.`
---------------
Delta-One के जीवन का यह दुर्लभ दिन है, आज इसके साथ एक विशिष्ट मेहमान; मालिक; कंट्रोलर भी साथ सफ़र कर रहे है!!!
----------------
माइक और कोर्की ज़ाविया को ढूंढने गए, और रशेल, पिकेरिंग से बात करने के लिए GOYA के टेलीकम्यूनिकेशन रूम से कॉल करने में लगी है; पहले पिकेरिंग फर्स्ट रिंग पर ही जबाब देते थे, लेकिन अभी,....रिंग पूरा जा रहा है, लेकिन वे फोन नहीं उठ रहे,....तीन बार,...छह बार,....आठ बार,... पंद्रह बार,...कोई जबाब नहीं,...उसने थककर फोन रख दिया। `कहाँ हैं वे?`सोचती उसने फिर कोशिश की इस बार फोन कनेक्ट हुआ पर जबाब की जगह "-तीन बार क्लिक-" की आवाज़ आई ...फिर एक जोरदार, इलेक्ट्रॉनिक-स्टैटिक, गर्जन के बाद लाइन कट गई! आतंकित-सी, उसने हडबडा कर कान से फोन परे किया!
----------------
माइक के GOYA की Hydrolab की सैर ...., (किताब पढ़िए!)! वहां वो ज़ाविया को पुकारते तलाश कर रहे हैं! उनकी मुलाकात व्यस्त ज़ाविया से हुई! बातें हुईं! माइक: `मेरी डॉक्युमेंट्री में मैंने क्या मिस्टेक की है? और उसका meteorite से कैसे सम्बन्ध है??` अब ज़ाविया से उनके सवाल और ज़ाविया के जबाब किताब में पढ़िए! `माइक इतना उत्तेजित होने की जरुरत नहीं! यकीन करो कोई गंभीर बात नहीं है, कुछ दिनों पहले एक मैगज़ीन में मैंने एक लेख में इसे पढ़ा था,` ....माइक के कहने पर ज़ाविया वो आर्टिकल लाने अपने ऑफिस जाती है!.....
.....डेक पर रशेल हैलीकॉप्टर के पायलट से कॉकपिट में मिलकर उसे कुछ हिदायतें देती है: रडार जो 10-मिल दूर के वृत्त में उनकी तरफ आते किसी भी यान/वाहन ज़मीन या आसमान में हो, लोकेट कर सकती है, हमेशा चालू रखने को कहती है! वह पायलट से निवेदन करती है कि किसी भी प्रकार के यान/वाहन को वो हमारी तरफ आता पाए तो उसे तुरन्त सूचित करे! पायलट एकदम अलर्ट और तुरंत हामी भरता है! इंटेलिजेंस-एक्सपर्ट रशेल ने साफ़ समझ लिया था कि उन तीन क्लिक्स का मतलब यह था कि किसी ने उनके लोकेशन की जानकारी हेतु क्लिक्स किये थे!!!
हाइड्रो-लैब में कोर्की; ज़ाविया का 'खाया हुआ', सैंडविच खा-रहा है! माइक एक कंप्यूटर से उलझा हुआ है! समुद्र की निचली सतह पर कुछ हलचल हुई है, -मेगाप्लम्स- गर्म तेज़ सर्किल में घूमता हुआ ऊपर सतह पर पहुँचने वाला है! ज़ाविया उस आर्टिकल को लाकर माइक को दिखाती है।
कोर्की के हरेक ऐतराज़ का लॉजिकल, पॉसिबल आंसर/उत्तर उनकी आँखों के सामने है! पढ़ लीजिये किताब में!...............
______________________
गैब्रिएल अश!! अपने ऑफिस में है, उसे पता है कि सिनेटर सेजविक सेक्सटन व्यग्रता से अपने अपार्टमेंट में उसकी प्रतीक्षा कर रहा है; लेकिन उसके बारे में प्राप्त जानकारी और उसके संदिग्ध व्यवहार से नाखुश, आशंकित, आतंकित गैब्रिएल अब सीनेटर से मिलने से पहले उसका प्राइवेट कंप्यूटर खंगालना चाहती है! सो, एक गुप्त मार्ग; जिसे सिर्फ उसने जाना था, सीनेटर के HI-TECH ऑफिस में गुप्त मार्ग से घुसती है! सिनेटर का कंप्यूटर; ''पासवर्ड-प्रोटेक्टेड'' है, पुराने कोड Senator Sedgewick Sexton के नाम के प्रथम अक्षर तीन बार SSS, अब काम नहीं कर रहा!(गैब्रिएल को SSS भी कैसे मालूम था? ईजी, किताब पढ़कर जान लीजिये!)! Never Underestimate the Ego of a Politician ! सिनेटर ने कोड बदल दिया है!! वो अपने समूचे ज्ञान और Human-Psychology के आधार पर और 'स्क्रीन-सवेर' पर चलते सिनेटर के फोटो की 'स्लाइड-शो', जिसपर घमंड-पूर्ण घोषणा लिखी है: " President of the United States Sedgewick Sexton " पर उसकी नज़रें फिर से जमीं हैं!! आप अब अनुमान लागाइये! इधर गैब्रिएल ने कंप्यूटर का सही पासवर्ड enter कर Senator Sedgewick Sexton का पर्सनल कंप्यूटर खोल लिया है, और अब उसमे गोता लगते हुए, सिनेटर द्वारा किये, कराये सभी कुकर्मो के हैरतंगेज़ काले चिट्ठों का अध्ययन कर रही है! उसे अब सिनेटर की खबर लेने का अच्छा मसाला मिल गया है, जो सिनेटर की मिटटी पलीद करने के लिए काफी है!!... ...गैब्रिएल को एक और नायब आइडिया सूझता है!! सारे डाक्यूमेंट्स का प्रिंटआउट निकालना! बगल में प्रिंटर, और FAX-मशीन भी है! वह सभी डाक्यूमेंट्स के प्रिंट निकलना शुरू कर देती है! ...तभी उसका मोबाइल बजता है, सिनेटर है, उसके इन्तजार में उतावला हो रहा है, कि NASA headquarter से उसने PODS anomaly की क्या जानकारी खोद निकाली है! गैब्रिएल उसे आस्वश्त करती है कि वह शीघ्र पहुँच रही है! लेकिन गैब्रिएल से एक ऐसी गलती हो चुकी है जो तत्क्षण उसके प्राण हर सकता है! उसे नहीं पता कि अब उसकी मौत कितनी तेजी से उसकी तरफ आ रही है!.....(अररररे ! पढो किताब!)!
______________________
GOYA पर आक्रमण बिना किसी चेतावनी के हुआ!!! _कहाँ!? ... अरे भई Michael Tolland के शिप पर! आतंक ही आतंक है! Delta-Force ने हमला बोल दिया है! भयानक-भयभीत-भयंकर! और इस बार **""__कंट्रोलर__""** भी उनके साथ है!!!!!!! मस्त ! ढिशुम-ढिशुम! boom boom bang bang द्धिन्चुं -द्धिन्चुं -द्धिन्चुं ढिशुम-ढिशुम! Action Packed Panic Panic Panic bludcurdling & a bigbang
... अररररे !
पढो किताब!! क्या दिक्कत है????????????
या _मुझे - > अपने पोस्टल एड्रेस; मोबाइल नंबर के साथ मुझे; यानि श्रीकांत तिवारी को खबर करें; मैं अभी आपको नेयौता देता हूँ!
कौन मरे और कितने घायल!?? हा हा हा हा हा हा
अर्रे! अररररे !!
मौत में फंसे माइक को पता चल चूका है कि meteorite पर किस फॉसिल मी छाप है! `Bythynomous Giganteus!!` सारे रहस्य खुल चके हैं!
कोर्की की बोलती अब एकदम बंद है!
रशेल को पूरा अहसास है कि मौत कितनी दूर है! वह सारे डाक्यूमेंट्स FAX कर देती है!
किसे ?
हा हा हा
.....हंसो मत !
सारे जहाँ को, .....
लेकिन अपने बाप को भी!
हा हा हा .....
.....हंसो मत ! माफ़ कीजियेगा!
इस FAX को गैब्रिएल रिसीव कर कई प्रिंट्स बना लेती है!
लेकिन अपने मौत से बच भी पति है या नहीं?
और?
HAMMERHEAD SHARKS ने किन-किन के रक्त चखे?
TRITON का क्या रोल रहा, सहायक या जानलेवा मुसीबत? जानलेवा मुसीबत!
रशेल को कैसे मालूम चला कि पितृतुल्य पिकेरिंग भी मारे जा चुके हैं? किताब पढ़ कर -(मत)- बताइयेगा!
NASA एडमिनिस्ट्रेटर, और मर्जुरी टंच की भूमिका क्या थी?
इतने बड़े (यदि है?) षड्यंत्र का उद्देश्य क्या था?
________________________
डेल्टा-फ़ोर्स का हमला! और .........."Controller" का सामने आना; और जिसकी Appearance -&- Explanations climax *"पैसा वसूल"* है! दीपांशु जी के शब्दों में 440-वोल्ट का झटका है! उपन्यास का -climax- आपके सभी सवालों का जबाब देते हुए, आपको; आपका, आपके समस्त मानवीय भावनाओं से परिक्षण करने वाला है!
Senator Sedgewick Sexton की मिटटी-पलीद का तमाशा, सबसे धाकड़ और पूरे से ज्यादा, पैसा वसूल है!
DAN BROWN के तालियाँ!!
__________________________
...फिर वाइट-हाउस में ऐश कीजिये!
सम्पूर्ण संतुष्टि के साथ!
_श्रीकांत तिवारी .
__________________________
DISCLAIMER : वैधानिक चेतावनी: रहस्य का रहस्य खोलना किताबिक अपराध है! DAN BROWN इतने आसान खिलाड़ी नहीं, कि कोई श्रीकांत तिवारी उनकी पुस्तकों के रहस्यों को खोल सके! किताब पढ़िए! _श्री .
__________________________
__________________________
क्या इन 7-लेखों का शीर्षक __"किताब पढ़िए"__ नहीं होना चाहिए?
हा हा हा ....
_श्री .
मैं फिर से कहता हूँ
'DAN BROWN -नाम ही काफी है!'
_श्री . . .
DECEPTION POINT Concluding part 7
उलझन ही उलझन ~रहस्यमय रहस्यों पर से परदा उठाइये! आइये ~ चले आइये~
गतांक से आगे~ कृपया पढ़ें :
आपके हाथ में एक पत्थल का टुकड़ा है जो झुलसा हुआ है और जिस पर एक जंतु के fossil की छाप हो और खनिज और धातुओं की बेशुमार बूँदें हो और आपसे इसके विषय में पूछा जाय कि इसके बारे में आपकी क्या राय है? तो हम-आप कोई भी निष्कर्ष नहीं निकाल पायेंगे! लेकिन यदि एक वैज्ञानिक से यही सवाल पूछा जाय तो वो इसके बारे में कई बातें और 'कई' -रिपीट- 'कई' निष्कर्ष पेश कर सकता है, एक सटीक निष्कर्ष नहीं! अतः यह समाधान नहीं, फिर से उलझन है! आपको ठोस और हर दृष्टिकोण से इसके विषय में वास्तविक निष्कर्ष निकालकर बताना और साबित करना है! अतः यह काम वही कर सकते हैं जो इसके वास्तविक जानकार हैं; और उनके वैज्ञानिक ज्ञान की यहाँ वास्तविक परीक्षा है! इस निष्कर्ष पर कई जिंदगियों की जान और कई अति-महत्वपूर्ण व्यक्तियों की प्रतिष्ठा के साथ-साथ प्रेसिडेंट और USA की नेकनामी भी दांव पर लगी है! इस बात को रशेल सेक्सटन, माइकल टोलैंड और कोर्की मर्लिन्सन समझते हुए नतीजे निकलने के लिए बहस कर रहे हैं, क्योंकि अनुमान की यहाँ कोई कीमत नहीं! आइये उनकी बहस के महत्वपूर्ण बातों पर कुछ नजरें फिराएं! लेकिन एक बात पहले स्पष्ट समझ लिया जाय : इन्हें पहले से मालुम है कि परिक्षण और विश्लेषण कर निष्कर्ष निकलने के लिए इनके पास उपलब्द्ध ROCK एक 1900-करोड़ साल पुराना और 300-साल से बर्फ के भीतर से बरामद Meteorite है! कथानक की अब तक की घटनाओं से यह भी जाहिर है कि छल-प्रपंच और धोखे के बावजूद इन तीनों ने प्राप्त Meteorite की Authenticity पर मुहर-सी लगाईं थी! उन प्रपंचों के कारण Meteorite की Authenticity -अब- प्रश्न के घेरे में है! साबित करना है, असली? या नकली? आइये देखते हैं इस ज्ञान+विज्ञान मिश्रित बहस और इसके परिणाम को :
Michael Tolland माइक – an oceanographer and television celebrity-scientist...`अगर मुझसे नहीं कहा जाता कि यह पत्थल एक मेटियोराईट है,...?`
Rachel Sexton रशेल – the protagonist; a data analyst for the National Reconnaissance Office and Senator Sexton's daughter....`मतलब तुम यही कहते कि यह पृथ्वी से है?`
माइक:`बेशक! हाँ! मैं और क्या निष्कर्ष निकाlलूँगा? ऐसे पत्थल रोज वैज्ञानिक प्राप्त करते ही रहते हैं!`
Corky Marlinson कोर्की – a world renowned astrophysist called in to authenticate the meteorite found by NASA.....`Two-foot-long lice 'जूँ'? कोर्की भड़का :`You would assumed a bug that big is from Earth?`
माइक और कोर्की में तर्क-वितर्क :
माइक: हमारी पृथ्वी जितनी पुरानी है उसके प्रारंभिक दौर में कैसे-कैसे प्राणी थे इसके कई नतीजे सामने हैं, और रोज कई और नए नतीजे सामने आते जा रहे हैं, अतः यहाँ इसे विश्वशनीय ढंग से Space Bug कहना कठिन है।`
कोर्की: `माइक मैं अभी एक Physicist के तौर पर नहीं बोलता लेकिन तुमने जिन जंतुओं के बारे में कहा : dinosaurs, reptiles, birds__ they all have internal skeletons, which gives them the capability to grow to large sizes despite the earth's gravity. But this fossil ... these guys have exoskeletons. They're arthropods. Bugs. You yourself said that an bug this big could only evolved in a low-gravity environment. Otherwise its outer skeleton would have collapsed under its own weight.`
माइक: `कोर्की तुम सिर्फ '-ऊपर-' देख रहे हो, जरा '-नीचे-' देखने की कोशिश करो। "समुद्र!" ...
रशेल ने सीटी मारी!:`निःसंदेह! `Water is a low gravity environment.`
कोर्की: `But the prehistoric ocean में क्या 'जायंट-Bugs' नहीं थे?`
माइक:`बिलकुल थे। और आज भी हैं! जिन्हें रोज लोग चाव से खाते हैं! जैसे: Lobsters, Crabs and Shrimp. `Crustaceans are essentially giant bugs,` Tolland explained. `They're a suborder of the phylum Arthropoda __ Lice, crabs, spiders, insects, grasshoppers, scorpions, lobsters __they're all related. They're all species with jointed appendages and external skeletons. From a classification standpoint, they look a lot like bugs. Horseshoe, crabs, resemble giant trilobirtes. And the claws of a lobster resemble those of a large scorpion. इस बीच कोर्की चिढ़ता रहा! Tolland explained further: `So arthropods on land stay small because the gravity selects naturally for smallness. But in the water, their bodies are buoyed up, so they can grew very large.`
रशेल ने चिंता जताई:`...tell me this: do you think the fossil we saw at Milne could possibly have come from the ocean? Eath's ocean?`
माइक: `Hypothetically,I would have to say yes.`
कोर्की फिर भड़का: `... Even if the earth has ocean floor the same age as that meteorite, we sure as hell don't have ocean floor that has fusion crust, anomalous nickel content and chondrules.` माइक जानता है कोर्की सही है! निकल कंटेंट को थोड़ी देर के लिए परे कर के भी सोचें तो fusion crust और chondrules की क्या explanation देंगे?.............
.............G4-Jet अपने गंतव्य की ओर अग्रसर है! रशेल सोच में डूबी है! उसके हाथों में कोर्की के sample -meteorite- है, जिसे वो गौर से देख रही है! माइक और कोर्की की बहस में शामिल कई वैज्ञानिक नाम/शब्द उसके सिर के ऊपर से निकल गए! लेकिन इस sample में fusion crust को देख कर उसके मन में एक सवाल उठा, वह कोर्की की ओर मुड़ी : `Did anyone date the fusion crust?`
कोर्की:`आएँ...!` `What?`
रशेल: `Did anyone date the burn? That is, do we know for a fact that the burn on the rock occurred at exactly the time of Jungersol Fall?`
कोर्की: `Sorry, that's impossible to date. .......
रशेल: `So, as far as we know, this rock could have been burned in the Middle Ages or last weekend, right?`
माइक हंसा:`Nobody said science had all the answers.`
रशेल: `A fusion crust is essentially just a severe burn. Technically speaking, the burn on this rock could have happened at any time in past half century, in any number of different ways.
कोर्की: `Wrong. Burned in any number of different ways? No. Burned in one way. Falling through the atmosphere. ... ... `furnace?`_नहीं !` .... ... `Volcano?`_नहीं !`
यहाँ माइक भी कोर्की से सहमत है!:`Sorry, I've had some experience with volcanoes, both above and below water. Corky's right. Volcanic ejecta is penetrated by dozens of toxins - carbon dioxide, sulfur dioxide. hydrogen sulfide, hydrochloric acid - all of which would have been detected in our electronic scans. That fusion crust, whether we like it or not, is the result of a clean atmospheric friction burn.
रशेल: `A clean burn. What do you mean by a clean burn?`
माइक: `Simply that under an electron microscope, we see no remnants of fuel elements, so we know heating was caused by kinetic energy and friction, rather than chemical or nuclear ingredients.`
रशेल: `If you don't find any foreign fuel elements, what did you find? Specifically, what was the composition of the fusion crust?`
कोर्की: `We found exactly what we expected to find. Pure atmospheric elements, Nitrogen, Oxygen, Hydrogen. No petroleums. No sulfurs. No volcanic acids. Nothing peculiar. All the stuff we see when meteorites fall through the atmosphere.` रशेल अपनी सीट पे लेटकर सोच में लीन हो गई!
कोर्की ने उसे देखते हुए कहा: `Please don't tell me your new theory that NASA took a fossilized rock up in the space shuttle and sent it hurtling towards earth hoping nobody would notice the fireball, the massive crater, or the explosion.` रशेल हंसी! वैसे ये भी एक मजेदार और गौर करने वाली बात थी!
रशेल: `The ratios of the atmospheric elements you saw, were they exactly the same ratios you see on every other meteorite with a fusion crust?`
कोर्की: तनिक हिचकिचाते हुए `Why do you ask?`उसकी हिचकिचाहट से रशेल की पल्स बढ़ गई!
रशेल: `The ratios were off, weren't they?`
कोर्की:`There is a scientific explanation.` Rachel's heart was suddenly pounding.
रशेल:`Did you by any chance see an unusually high content of one element in particular?` माइक और कोर्की ने रशेल के सवाल पर चकित होकर सकपकाये से एक दुसरे को देखा!
कोर्की: `Yes,` but__`
रशेल: `Was it ionized Hydrogen?` आश्चर्य से कोर्की की आखें फ़ैल गईं!!
कोर्की: `How could you possibly know that?` माइक स्वयं चकित था!! रशेल उन्हें देखती रह गई!
रशेल:`Why didn't anuone mention this to me?`
कोर्की: declared: `Because there's a perfectly sound scientific explanation.`
रशेल: `I'm all ears.`
कोर्की: `There was surplus ionized hydrogen, because the meteorite passed through the atmosphere near the North Pole, where the earth's magnetic field causes an abnormally high concentration of hydogen ions. _______Rachel frowned.
रशेल: `Unfortunately, I have another explanation.` हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है,`_और खुशकिस्मती से मुझे इसी बात का अंदाजा था! पहले यह मेरे मन में शक और शंका पैदा करता रहा था, लेकिन जब रशेल ने इस ~सुलझन~ को सामने ला रखा तो मैंने खुद को शाबाशी दी कि उपन्यास पढना-लिखना व्यर्थ नहीं गया! ...वाह! सुभान अल्लाह!! _जियो DAN BROWN साहब जियो ! ...और यह आपको किताब में ही पढनी पड़ेगी! यह एक गोपनीय मुद्दे और सरकारी नौकरीपेशा वालों के लिए इन बातों को उजागर करना '-PROTOCOL-' का उलंघन है; लेकिन इन असामान्य हालातों में इसका जिक्र 'अपनों' के बीच अभी अत्यावश्यक है सो रशेल, _माइक और कोर्की को विस्तार से सब बतलाती है! इस उपन्यास के चैप्टर-89 में इसका खुलासा है! पढ़ लीजिये! PLEASE उपन्यास शुरू से पढना शुरू करें! आदाब! .....लेकिन अभी से आम खा कर, दूध पीकर सोने की जरुरत नहीं! अभी सिर्फ fusion crust के बारे में ही संतोषजनक ~सुल्झन~ सूझी है, कोर्की के सारे सवालों के जबाब अभी भी बाकी हैं! शंका अभी भी कायम है! रहस्य अभी भी रहस्य है! 'आतंक और मौत' अभी भी पीछे पड़ी है! chondrules कोर्की की तरफ से एक चैलेंज है कि इसका जबाब दो! यह conclusive evidence है जो meteorite को authentic साबित करने के किये काफी है! उलझन सिर्फ यह है कि क्यों किसी ने इसे पानी पर तैरते बर्फ के नीचे से इसे उसमे स्थापित किया? अतः हम अभी भी जहाँ-के-तहाँ हैं !!
*************************************
रशेल एक तरह से इस बात के लिए दृढ-प्रतिज्ञ है कि विलियम पिकेरिंग से मुलाक़ात से पहले उनके पास मजबूत तथ्यों सहित सारे जबाब हों! प्लेन के पायलट ने केबिन से माइकल टोलैंड को देखते हुए उसे पुकारा;` आपने कहा था कि आपको सूचित करूँ कि हम आपके "-शिप-" के टेलीफोन रेंज तक आ पहुंचे है! मैं आपको आपके शिप से अभी कनेक्ट कर सकता हूँ!` `...थैंक्स!`माइक ने कहा और कॉकपिट से अपने CREW को कॉल लगाया! वह उन्हें बताना चाहता था कि उसे वापस लौटने में एक-दो और दिन लग सकते हैं! कई बार रिंग हुआ, माइक को आश्चर्य हुआ कि शिप, (उसके शिप का नाम "-GOYA-" है जो एक ओल्ड मॉडल का, पुराना, वैज्ञानिक चमत्कार है!); के कम्युनिकेशन सिस्टम SHIKCOM 2100 ने कॉल पिक की! मशीन के आउट गोइंग मेसेज में प्रोफेशनल ग्रीटिंग साउंड के बजाय टोलैंड के CREW के एक महिला मेम्बर की आवाज़ है जिसने कुछ मस्ती के मूड में शायद माइक के लिए ही यह संवाद लोड कर रखा था जिसके मुताबिक हर कोई सेलिब्रेशन में मस्त हैं, अतः वहां कोई नहीं है,... माइक यह सुनकर हँसता है! उसने सोचा `...he had to assume they would not have left his ship unattended, particularly in the strong currents where it was now anchored.` ...माइक ने एक numeric code पंच किया इस उम्मीद में कि शायद उसके लिए कोई विडियो मेसेज हो ! विडियो मेसेज था; उसी क्रू-मेम्बर का जिसकी आवाज़ फोन में भी थी! उसकी सुचना के मुताबिक अभी शिप पर XAVIA ~ ज़ाविया a respected Marine Geologist थी! थोड़ी चक्कलस और मुबारकबाद के बाद video message स्क्रीन पर ज़ाविया प्रकट होती है! उसके संवादों के उस महत्वपूर्ण हिस्से को टाइप करता हूँ जिसे सुनकर माइक एक नई-नवेली उलझन में है: ` .........but I have to be the first to tell you that you made a boo-boo in your documentary. Yes, you heard me. A rare Michael Tolland brain fart. Don't worry, there are only about three people on earth who will notice,.........Anyhow, it's nothing, a minuscule point about meteorite petrology............` `"!!!"`......Michael Tolland frowned, `A mistake in my documentary?` ???........
----------------------------
रशेल अपनी सोच में निमग्न है जो भी नाम उसके जेहन में आते हैं उन सभी के पास -उद्देश्य- हैं!...&...more chillingly, all had means. The president is not involved, Rachel told herself. ..........We still no nothing. Not who . . . not if . . . not why. Cockpit से माइक को बाहर आते देख वो ठिठकती है, उसकी नजर माइक की सूरत पर पड़ती है, माइक का चेहरा असामान्य रूप से भारी लग रहा है, `क्या बात है?`_रशेल ने पूछा। माइक ने बतलाया। A mistake in his presentation?`उसने माइक को सांत्वना देना चाहा,.... पर माइक ने कहा:`Something to do with meteorite petrology.`
...`Rock structure?`
....`Yeah!` Tolland said. `She said the only people who would notice the mistakes were a few other geologists. It sounds like whatever error I made was relating to the composition of the meteorite itself. Rachel dew a quick breath, understanding now.
`Chondrules?`
`I don't know, but it seems pretty coincidental.` ....और इस तरह एक नई उलझन खड़ी हो गई! अब कोर्की भी इस बहस में शामिल है और अपनी Chondrules वाली थ्योरी पर अडिग है! .......... `Considering the circumstances,` Rachel said, `I think we should talk to this women before we talk to Director Pickering.` माइक ने बताया कि उसने ज़ाविया से कई बार संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन वो शायद Hydrolab में होगी जहाँ वो किसी भी तरह के बाहरी आवाज़ों को सुनने में सक्षम नहीं! माइक रशेल से पूछता है कि वह क्यों ये जरुरी समझती है कि NRO Director से बात करने से पहले ज़ाविया से बात करना चाहिए? रशेल अपना मंतव्य यह कहकर समझाती है कि शायद ज़ाविया Chondrules के मारे कुछ कहना चाहती हो! `I'd say it's critical Mike,` Rachel said, `at the moment we've got all kinds of contradictory data. Williyam Pickering is a man accustomed to having clear answers. When we meet him, I'd love to have something substantial for him to act on.`
`Then we should make a stop.`Mike said.
Rachel did a double take. ` On your ship?`
Mike said: `It's off the coast of New Jersey. Almost directly on our way to Washington. We can talk to Xavia, find out what she knows. Corky still has the meteorite sample, `...and if Xavia wants to run some geologic tests on it, the ship has a fairly well-equipped lab. I can't imagine it would take us more than an hour to get some conclusive answers.`
Rachel felt a pulse of anxiety. The thought of having to face the ocean again so soon was unnerving. Conclusive answers, she told herself, tempted by the possibility. Pickering will definitely want answers.
__________________________________________
Delta-One was glad to be back on solid ground. The Aurora aircraft ने अपनी आधी शक्ति के प्रयोग से ही मात्र दो-घंटे के भीतर अपनी यात्रा पूरी कर ली थी और Delta Force को नये मिशन की शुरुआत में कोई दिक्कत नहीं हुई: `...a healthy head start to take up position and prepare themselves for the additional kill the Controller had requested.
Now on a private runway outside D.C. the Delta Force left the Aurora behind and boarded their new transport - a waiting OH-58D Kiowa Warrior helicopter. पायलट सीट पर Delta-One खुद विराजमान है! "कंट्रोलर" ने पुनः उन्हें सबसे बढियां इंतजाम करके दिया था' _डेल्टा-वन ने सोचा! OH-58D Kiowa Warrior helicopter. की --असीम अत्याधुनिक युद्धक क्षमताओं-- का व्याख्यान विस्तार से किताब में पढ़िए और लज़ीज़ रोमांच महसूस कीजिये! किताब पढ़िए! Silent Black Helicopters.
As Delta-One and his men lifted off the runway, Delta-One could still hear the words of his Controller, `You have another mark.` ....... Delta-One ने अब तक दो-बार FDR Memorial को देखा है! लेकिन इस बार पहली बार उसे आसमान से देखेगा!
__________________________________________
रशेल की बात G4-Jet के Cockpit से डायरेक्टर पिकेरिंग के मोबाइल पे हुई! पिकेरिंग ने उसे सावधान किया कि वो ध्यान से बोले -कनेक्शन- का कोई भरोसा नहीं! बात यूँ शुरू हुई :`My voice is my identity.`संकेतात्मक बातचीत तभी समझ में आती है जब हमें उसे समझाया जाय! और DAN BROWN साहब ने यही किया है! पिकेरिंग कहते हैं: `Yes, I was about to make contact to you myself. We need t redirect. I'm concerned you may have a welcoming party.`
Rachel felt a sudden trepidation. `Someone is watching us!`
रशेल अब तक के सभी रिपोर्ट्स देने के बाद माइकल टोलैंड के शिप पर जाने की बात बतलाती है! और गुजारिश करती है कि: `Canyou get us clearance to land at GAS-AC?` Pickering was silent a moment. Rachel sensed he was trying to process the word. GAS-AC was an obscure NRO gisting shorthand for the Coast Guard's Group Air Station City. रशेल को पता है कि डायरेक्टर इस शब्द को पहचानते हैं!
`Yes,` he finaly said, `I can arrange that. Is that your final destination?`
`No, we will require further helicopter transport.
`An aircraft will be waiting.`
`Thank you.`
पूरी सावधानी बरतना, किसी से कोई बात मत करना,`Your suspicions have drawn deep concern among powerful parties.`
`Tench.` Rachel thought.
पिकेरिंग: `I'm currently in my car, en route to meet the women in question. She has requested a private meeting in a neutral location. It should reveal much.`
रशेल(चिंतित, सोचती है): [`Pickering is driving somewhere to meet Tench?`]..... `Yes, sir. We'll be at GAS-AC in an hour.`
पिकेरिंग, रशेल से विदा लेते, और भी कई हिदायतें देते हैं!: `Transport will be arranged. When you reach your ultimate destination, you can call me via more secure channels.` He paused. `I cannot overstate the importance of secrecy to your safety. You have made powerful enemies tonight. Take appropriate caution.` Pickering was gone.
कोर्की अभी भी बडबड़ा रहा है; उसके हाथ में meteorite सैम्पल है: `I cannot imagine ...NASA ऐसा कैसे कर सकता है?..................
`We'll know soon enough.` Rachel thought.
_______________________________________
विलियम पिकेरिंग अपनी SEDAN खुद ड्राइव करते, विचारमग्न, FDR Memorial की और बढ़ रहे हैं! अभी समय है 2:00A.M. सड़क खाली है! वह मर्जुरी टेंच के बारे में सोच रहे हैं! आमने-सामने इनकी मुलाक़ात को अब दो-महीने हो गए हैं! मर्जुरी टेंच से मिलना कभी उन्हें न भाया न सुखद रहा! दो-महीने पहले इनकी मुलाकात जब हुई थी, वह इनके सामने बैठी थी! राष्ट्रपति-Zach Herney, NASA एडमिनिस्ट्रेटर लौरेंस एक्स्ट्रोम, CIA के डायरेक्टर और नेशनल सिक्यूरिटी कौंसिल के मेम्बरान भी उपस्थित थे! मीटिंग का मुद्दा था NASA के सिक्यूरिटी लीक का! CIA के डायरेक्टर बोल रहे हैं : इंटेलिजेंस कम्युनिटी के काफी प्रयत्नों के बावजूद NASA के सैटेलाईट के डाटा, मिलिट्री के राज़, और तस्वीरें चोरी होती रहीं हैं! और उन्हें दुनिया के ब्लैक मार्किट में खुले आम बेचा खरीदा जा रहा है! और इस प्रकार एक तरह से NASA नेशनल सिक्यूरिटी के लिए खतरा बनता जा रहा है! राष्ट्रपति कुछ '-आश्वाशन-' कहते है तो प्रत्युत्तर में CIA के डायरेक्टर कहते हैं: `With due respect, whatever security changes NASA implements will be ineffective as long as NASA operations remain outside the umbrella of the United States intelligence community.` सन्नाटा छा जाता है! सब समझ रहे है कि यह कमेंट कहाँ मार कर रहा है! ...ये कि इतना कुछ होने के बाद भी क्यों नासा के Cutting-age aerospace, imaging, flight, software, reconnaissance, and telecomm technologies इंटेलिजेंस कमुनिटी और मिलिट्री द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है जो _which exists outside the umbrella?`राष्ट्रपति मतलब समझ रहे हैं कि NASA को इंटेलिजेंस कोम्मुनिटी के हवाले किया जाय, वह एक स्वतन्त्र संस्थान न रहे! लौरेंस एक्स्ट्रोम अप्रसन्न दिख रहे हैं! बातचीत बहस में और बहस झंझट में बदलती गई और माहौल गर्म होता गया!
दोस्तों इस मीटिंग को और इसमें हुई बहस को किआब में पढ़िए!---------भूतकाल से वर्तमान में आते हुए पिकेरिंग अपने मुकाम तक पहुँचते हैं! The Franklin Delano Roosevelt (FDR) Memorial is one of the largest memorials in the nation. इससे एक-मील दूर से एक Kiowa Warrior का शांतिपूर्ण प्रवेश होता है! उसमे सवार Delta-One अपनी पोजीशन ठीक करता है! Delta-Two अपने नाईट विज़न यंत्र से देखता है entry Drive खाली है! `...इन्तजार!` आज के जमाने में ऐसे महत्वपूर्ण इलाके में एक धमाका जब 'खबर' बनता है तो foreign terrorism के ही ज्यादा कयास लगाय जाते हैं!! Delta-One बड़े सब्र से FDR के 'पार्किंग-लॉट' पर नजरें जमाये अपने नाईट-विज़न यंत्र के ट्रांसमिशन को देख रहा है! `... जल्द ही!` ...वह अपने हथियार The Hellfire system, laser-guided, anti-armor missile कंट्रोल्स को चेक करता है! `SEDAN.` Delta-Two said. Delta-One glanced at the transmission screen. एक लक्ज़री काली सेडान ठीक समय पर पहुंची और एक वृक्षों के झुण्ड तक पहुँच कर रुक गई! Delta-Two ने अपने यंत्र को एडजस्ट किया ड्राईवर'स साइड की खिड़की से उसने अपने "टारगेट" की शक्ल देखि, पहचाना और संतुष्ट हुआ, Delta-One ने थोड़ी-सी सांस खींची! Delta-Two की आवाज़ आई: `Target confirmed.`
Delta-One looked at the night vision screen - with it's deadly crucifix of cross-hairs -and he felt like a sniper aiming at royalty. Target confirmed.
Delta-Two turned to the lest side avionics compartment and activated the laser designator. He aimed, and 2,000 feet below, a pinpoint of light appeared on the roof of the sedan, invisible to the occupant. `Target painted.` he said.
Delta-One took a deep breath, He fired.
A sharp hissing sound sizzled beneath the fuselage, followed by a remarkably dim trail of light streaking toward the earth.. One second later, the car in the parking lot blew apart in a blinding eruption of flames. Twisted metal flew everywhere. Burning tires rolled into the woods.
`Kill complete,` Delta-One said, already accelerating the helicopter away from the area. `Call the Controller.`
Less than two miles away, President Zach Herney was preparing for bed, महाप्रभु सोने जा रहे है! The Lexan bullet proof windows of 'the residence' were an inch thick. Herney never heard the blast.
यह वही विस्फोट है जिसके कारण ट्रैफिक जाम में गेब्रियल अश की टैक्सी फंसी थी !!!
----------------------------------------------------------
राष्ट्रपति को जब विलियम पिकेरिंग की बम-ब्लास्ट में मारे जाने की खबर मिलती है! सुबह का सूरज कई मीलेँ पार कर चुका है!
********************************************
The Controller ! :
ये शायद ही कभी बेचैन होता है! आज यह बेचैन है! कुछ भी अपेक्षा अनुसार नहीं हुआ! ...the tragic discovery of the insertion shaft in the ice, the difficulties of keeping the information a secret, and now the growing list of victims. `Nobody was supposed to be die . . .except the Canadian.`यह चैप्टर कई राजों पर से परदे उठाता है! किताब पढ़िए! `...Wailee Ming, Norah Mangor, both dead. the bold kill that had just taken place at the FDR Memorial. Soon to be added to the list were Rachel Sextoon, Michael Tolland and Dr. Marlinson.` `There is no other way,` the Controller thought, fighting the growing remorse, `Far too much is at stake.`
____________________
"-GOYA-" Michael Tollland का शिप !
अब लड़िये अपनी मौत से: ~
योजना एवं व्यवस्था अनुसार रशेल, माइक और कोर्की अब एक हैलीकॉप्टर द्वारा समुद्र में लंगर डाले माइक के शिप पर पहुँचते है! इस transportation को किताब में पढ़िए! फिर से पानी के संसार में जा रही रशेल सहमी हुई है! Michael Tollland का शिप ! GOYA एक आश्चर्य जनक दुनिया है, विचित्रताओं का घर! इसे किताब में पढ़िए! ...फिलहाल तो इनकी मौत इनके पीछे है!
माइक हैलीकॉप्टर के पायलट से पूछता है कि उसके (हैलीकॉप्टर) पास NIGHT VISION का कोई उपकरण है या नहीं? पायलट ख़ुशी से बतलाता है! वो है: `Raytheon's marine thermal imaging system,capable of locating wreck survivors in the dark. The heat given off by a swimmer head would appear as a red spesk on an ocean of black. `Switch it on.` Tolland said. ... `Why?` ... `I want everyone to see something.` ऐसा करते ही कैमरे के पोजीशन मुताबिक नीचे अथाह काले समुद्र की -थर्मल इमेज- LCD पर उभरती है, वे जो देखते है, वह उन्हें कई तरह के आश्चर्यों के दर्शन कराता है! (किताब पढ़िए!)! वे देख रहे हैं!...उसकी व्याख्या कर माइक लगातार उनके ज्ञान-वर्धन हेतु कमेंट्री किये जा रहा है! `...A cyclone of warm currents,` (Eighteen-knot current!) `About a half mile across,` ....
`What cause it?` Rachel asked, understandably perplexed by the huge vortex of swirling water in the middle of the ocean.
`Magma dome.` the pilot said.
`A volcano?` Rahsel turned to Tolland.
`No.` ........... `Megaplumes filled with `Sphyrna mokarran.`.....Sphyrna mokarran loves warm water और ये पूरा इलाका अभी इनसे भरा पड़ा है!
`ये हैं क्या??`
`Ugliest fish of the sea, .... `The great Hammerhead Sharks!`
`" आंएँ!",``WHAT !`और इनके बीच तुम्हारी शिप खड़ी है!?.............!`किताब पढ़िए!
...........सभी GOYA पर पहुँच चुके हैं! हैलीकॉप्टर शिप के स्टर्न पर सुरक्षित लैंड करता है, पायलट हैलीकॉप्टर पर ही रुका हुआ है! रशेल फिर से पानी की दुनिया में सहमी-सी है! शिप की सभी लाइट्स ऑन है, जिसकी रौशनी से पूरा शिप रौशन है! ...लेकिन वहां सन्नाटा है, और कोई नहों है! वातावरण ऐसा है जैसे शिप के चारों तरफ प्रेतों की परछाईंयाँ, घूमती प्रतीत हो रहीं हैं! ज़ाविया भी नहीं दिख रही है! माइक अपने छोटे से सबमरीन; नाम : ट्राइटन/TRITON (triton: named for the Greek god of the sea.) को देखता है को एक GIANT WINCH पर आराम से लटका हुआ है! इस सबमरीन की विशेषता किताब में पढ़िए! इसी में बैठकर माइक समुद्र की गहराइयों में विचरता है _एक समुद्रेशास्त्री वैज्ञानिक! `....शायद ज़ाविया hydrolab में होगी!`...सोचता हुआ माइक उन्हें शिप की सैर कराता है, और कई तरह के उपकरणों को दिखाकर उनकी विशेषता बताते हुए अपने रिसर्च-वर्क की जानकारी देता है! इन जानकारियों से सबको प्रसन्नता होती है! एक स्थान पर रेलिंग के 30-feet नीचे समुद्री पानी का पूल है! माइक एक स्विच करता है; सारा पूल अब नीचे तक साफ़ दिख रहा है! ...और पानी में Hammerhead Sharks की भरमार है! मारे दहशत के रशेल पीछे हट जाती है! कोर्की और रशेल की और देखते माइक बतलाता है:`Incredible, aren't they?` Tolland said. His hand was on Rashel's shoulder, comforting. `They tread water in the warm spots for weeks. These guys have the best nose in the sea - enhanced telencephalon olfacory lobes. They can smell blood up to a mile away. "Enhanced Telencephalon Olfacory Lobes?" _कोर्की ने अविश्वसनीय ढंग से कहा जिसके प्रत्युत्तर में माइक ने एक स्थान से एक चाक़ू और एक छोटी-सी मछली बरामद की, मछली पर एक छोटा सा चीरा लगाकर उसकी कुछ बूंदें पूल में टपकाई और मछली को गिर जाने दिया! जैसे ही पहली बूंद ने पानी को छुआ, नीचे एक दुसरे को धकियाते, और हमला करते हैमर-हेड शार्क्स उस बूंद के लिए भयानक ढंग से अपने पैने-नुकीले आरीदार खतरनाक दांतों वाले बड़े-बड़े मुँह खोले खलबली मचाने लगते हैं! नन्हीं मछली कब कैसे किसके पेट, या कितनों के पेट में गई कोई न जान सका! इसके बाद माइक ने एक और नन्ही मछली ली, `this time no blood,`...उसने मछली को पूल में गिरा दिया, सबको हैरत हुई!!! शार्कों ने मछली की तरफ देखा तक नहीं! नन्ही मछली आराम से पानी में तैर रही है! `They attack only on a sense of a smell.` Tolland said. `In fact, you could swim out there in total safety - provided you didn't have any open wound.`
---------------
Delta-One के जीवन का यह दुर्लभ दिन है, आज इसके साथ एक विशिष्ट मेहमान; मालिक; कंट्रोलर भी साथ सफ़र कर रहे है!!!
----------------
माइक और कोर्की ज़ाविया को ढूंढने गए, और रशेल, पिकेरिंग से बात करने के लिए GOYA के टेलीकम्यूनिकेशन रूम से कॉल करने में लगी है; पहले पिकेरिंग फर्स्ट रिंग पर ही जबाब देते थे, लेकिन अभी,....रिंग पूरा जा रहा है, लेकिन वे फोन नहीं उठ रहे,....तीन बार,...छह बार,....आठ बार,... पंद्रह बार,...कोई जबाब नहीं,...उसने थककर फोन रख दिया। `कहाँ हैं वे?`सोचती उसने फिर कोशिश की इस बार फोन कनेक्ट हुआ पर जबाब की जगह "-तीन बार क्लिक-" की आवाज़ आई ...फिर एक जोरदार, इलेक्ट्रॉनिक-स्टैटिक, गर्जन के बाद लाइन कट गई! आतंकित-सी, उसने हडबडा कर कान से फोन परे किया!
----------------
माइक के GOYA की Hydrolab की सैर ...., (किताब पढ़िए!)! वहां वो ज़ाविया को पुकारते तलाश कर रहे हैं! उनकी मुलाकात व्यस्त ज़ाविया से हुई! बातें हुईं! माइक: `मेरी डॉक्युमेंट्री में मैंने क्या मिस्टेक की है? और उसका meteorite से कैसे सम्बन्ध है??` अब ज़ाविया से उनके सवाल और ज़ाविया के जबाब किताब में पढ़िए! `माइक इतना उत्तेजित होने की जरुरत नहीं! यकीन करो कोई गंभीर बात नहीं है, कुछ दिनों पहले एक मैगज़ीन में मैंने एक लेख में इसे पढ़ा था,` ....माइक के कहने पर ज़ाविया वो आर्टिकल लाने अपने ऑफिस जाती है!.....
.....डेक पर रशेल हैलीकॉप्टर के पायलट से कॉकपिट में मिलकर उसे कुछ हिदायतें देती है: रडार जो 10-मिल दूर के वृत्त में उनकी तरफ आते किसी भी यान/वाहन ज़मीन या आसमान में हो, लोकेट कर सकती है, हमेशा चालू रखने को कहती है! वह पायलट से निवेदन करती है कि किसी भी प्रकार के यान/वाहन को वो हमारी तरफ आता पाए तो उसे तुरन्त सूचित करे! पायलट एकदम अलर्ट और तुरंत हामी भरता है! इंटेलिजेंस-एक्सपर्ट रशेल ने साफ़ समझ लिया था कि उन तीन क्लिक्स का मतलब यह था कि किसी ने उनके लोकेशन की जानकारी हेतु क्लिक्स किये थे!!!
हाइड्रो-लैब में कोर्की; ज़ाविया का 'खाया हुआ', सैंडविच खा-रहा है! माइक एक कंप्यूटर से उलझा हुआ है! समुद्र की निचली सतह पर कुछ हलचल हुई है, -मेगाप्लम्स- गर्म तेज़ सर्किल में घूमता हुआ ऊपर सतह पर पहुँचने वाला है! ज़ाविया उस आर्टिकल को लाकर माइक को दिखाती है।
कोर्की के हरेक ऐतराज़ का लॉजिकल, पॉसिबल आंसर/उत्तर उनकी आँखों के सामने है! पढ़ लीजिये किताब में!...............
______________________
गैब्रिएल अश!! अपने ऑफिस में है, उसे पता है कि सिनेटर सेजविक सेक्सटन व्यग्रता से अपने अपार्टमेंट में उसकी प्रतीक्षा कर रहा है; लेकिन उसके बारे में प्राप्त जानकारी और उसके संदिग्ध व्यवहार से नाखुश, आशंकित, आतंकित गैब्रिएल अब सीनेटर से मिलने से पहले उसका प्राइवेट कंप्यूटर खंगालना चाहती है! सो, एक गुप्त मार्ग; जिसे सिर्फ उसने जाना था, सीनेटर के HI-TECH ऑफिस में गुप्त मार्ग से घुसती है! सिनेटर का कंप्यूटर; ''पासवर्ड-प्रोटेक्टेड'' है, पुराने कोड Senator Sedgewick Sexton के नाम के प्रथम अक्षर तीन बार SSS, अब काम नहीं कर रहा!(गैब्रिएल को SSS भी कैसे मालूम था? ईजी, किताब पढ़कर जान लीजिये!)! Never Underestimate the Ego of a Politician ! सिनेटर ने कोड बदल दिया है!! वो अपने समूचे ज्ञान और Human-Psychology के आधार पर और 'स्क्रीन-सवेर' पर चलते सिनेटर के फोटो की 'स्लाइड-शो', जिसपर घमंड-पूर्ण घोषणा लिखी है: " President of the United States Sedgewick Sexton " पर उसकी नज़रें फिर से जमीं हैं!! आप अब अनुमान लागाइये! इधर गैब्रिएल ने कंप्यूटर का सही पासवर्ड enter कर Senator Sedgewick Sexton का पर्सनल कंप्यूटर खोल लिया है, और अब उसमे गोता लगते हुए, सिनेटर द्वारा किये, कराये सभी कुकर्मो के हैरतंगेज़ काले चिट्ठों का अध्ययन कर रही है! उसे अब सिनेटर की खबर लेने का अच्छा मसाला मिल गया है, जो सिनेटर की मिटटी पलीद करने के लिए काफी है!!... ...गैब्रिएल को एक और नायब आइडिया सूझता है!! सारे डाक्यूमेंट्स का प्रिंटआउट निकालना! बगल में प्रिंटर, और FAX-मशीन भी है! वह सभी डाक्यूमेंट्स के प्रिंट निकलना शुरू कर देती है! ...तभी उसका मोबाइल बजता है, सिनेटर है, उसके इन्तजार में उतावला हो रहा है, कि NASA headquarter से उसने PODS anomaly की क्या जानकारी खोद निकाली है! गैब्रिएल उसे आस्वश्त करती है कि वह शीघ्र पहुँच रही है! लेकिन गैब्रिएल से एक ऐसी गलती हो चुकी है जो तत्क्षण उसके प्राण हर सकता है! उसे नहीं पता कि अब उसकी मौत कितनी तेजी से उसकी तरफ आ रही है!.....(अररररे ! पढो किताब!)!
______________________
GOYA पर आक्रमण बिना किसी चेतावनी के हुआ!!! _कहाँ!? ... अरे भई Michael Tolland के शिप पर! आतंक ही आतंक है! Delta-Force ने हमला बोल दिया है! भयानक-भयभीत-भयंकर! और इस बार **""__कंट्रोलर__""** भी उनके साथ है!!!!!!! मस्त ! ढिशुम-ढिशुम! boom boom bang bang द्धिन्चुं -द्धिन्चुं -द्धिन्चुं ढिशुम-ढिशुम! Action Packed Panic Panic Panic bludcurdling & a bigbang
... अररररे !
पढो किताब!! क्या दिक्कत है????????????
या _मुझे - > अपने पोस्टल एड्रेस; मोबाइल नंबर के साथ मुझे; यानि श्रीकांत तिवारी को खबर करें; मैं अभी आपको नेयौता देता हूँ!
कौन मरे और कितने घायल!?? हा हा हा हा हा हा
अर्रे! अररररे !!
मौत में फंसे माइक को पता चल चूका है कि meteorite पर किस फॉसिल मी छाप है! `Bythynomous Giganteus!!` सारे रहस्य खुल चके हैं!
कोर्की की बोलती अब एकदम बंद है!
रशेल को पूरा अहसास है कि मौत कितनी दूर है! वह सारे डाक्यूमेंट्स FAX कर देती है!
किसे ?
हा हा हा
.....हंसो मत !
सारे जहाँ को, .....
लेकिन अपने बाप को भी!
हा हा हा .....
.....हंसो मत ! माफ़ कीजियेगा!
इस FAX को गैब्रिएल रिसीव कर कई प्रिंट्स बना लेती है!
लेकिन अपने मौत से बच भी पति है या नहीं?
और?
HAMMERHEAD SHARKS ने किन-किन के रक्त चखे?
TRITON का क्या रोल रहा, सहायक या जानलेवा मुसीबत? जानलेवा मुसीबत!
रशेल को कैसे मालूम चला कि पितृतुल्य पिकेरिंग भी मारे जा चुके हैं? किताब पढ़ कर -(मत)- बताइयेगा!
NASA एडमिनिस्ट्रेटर, और मर्जुरी टंच की भूमिका क्या थी?
इतने बड़े (यदि है?) षड्यंत्र का उद्देश्य क्या था?
________________________
डेल्टा-फ़ोर्स का हमला! और .........."Controller" का सामने आना; और जिसकी Appearance -&- Explanations climax *"पैसा वसूल"* है! दीपांशु जी के शब्दों में 440-वोल्ट का झटका है! उपन्यास का -climax- आपके सभी सवालों का जबाब देते हुए, आपको; आपका, आपके समस्त मानवीय भावनाओं से परिक्षण करने वाला है!
Senator Sedgewick Sexton की मिटटी-पलीद का तमाशा, सबसे धाकड़ और पूरे से ज्यादा, पैसा वसूल है!
DAN BROWN के तालियाँ!!
__________________________
...फिर वाइट-हाउस में ऐश कीजिये!
सम्पूर्ण संतुष्टि के साथ!
_श्रीकांत तिवारी .
__________________________
DISCLAIMER : वैधानिक चेतावनी: रहस्य का रहस्य खोलना किताबिक अपराध है! DAN BROWN इतने आसान खिलाड़ी नहीं, कि कोई श्रीकांत तिवारी उनकी पुस्तकों के रहस्यों को खोल सके! किताब पढ़िए! _श्री .
__________________________
__________________________
क्या इन 7-लेखों का शीर्षक __"किताब पढ़िए"__ नहीं होना चाहिए?
हा हा हा ....
_श्री .