Powered By Blogger

Thursday, May 23, 2013

DECEPTION POINT by DAN BROWN (PART 6)

गतांक से आगे~
थ्रिल, दहशत और रहस्य कथा के रसिक साथियों ! पढ़िए :
[भूल-चुक, typing mistakes के लिए, माफ़ी! और भूलसुधार : _नोरा मैंगोर के GPR Scan का Printout रशेल ने अपने Mark IX suit के अन्दर velcro Pocket में सुरक्षित रखा है, न कि माइकल टोलैंड ने; जैसा कि मैंने पिछली बार लिख दिया है! Sorry!] ...छल, प्रपंच, छलावा, धोखा, झूठ, षड्यंत्र, हत्या, रहस्य, उलझन, चिंता, `'-जासूसी'`, और बहस जारी है ...
on the  : POLAR ICE CAP, ARCTIC ICE CIRCLE, Nearby the NORTH POLE
[इस उपन्यास/कहानी में वर्णित प्रत्येक वैज्ञानिक-यंत्र, अस्त्र-शस्त्र, तकनीक, संस्था और संस्थान सच्चे है! _ dan brown]
...जहाँ पृथ्वी अपनी धरती नहीं किसी दुसरे ग्रह की ज़मीन सी अनजान और अजनबी लगे, जहाँ दिन नहीं होता, जहाँ हमेशा काली रात के घनघोर अन्ध्रेरे का बसेरा है! जहाँ कैटाबेटिक तूफान की ठंढी जानलेवा तेज़ रफ़्तार हवाओं का बोलबाला हो, जहाँ विषम परिस्थितियां और हद से ज्यादा विपरीत हालात में सामान्य इंसान जो रिसर्च स्कॉलर हो, इंटेलिजेंस डाटा अनालिस्ट हो, वैज्ञानिक हो; सामान्य नागरिक हो, किन्तु कोई कॉमिक / फ़िल्मी सुपर हीरो नहीं, कोई ट्रेंड और अनुभवी जांबाज़ नहीं, एक आम आदमी है; जिनके उद्देश्य मात्र उनकी विषयवस्तु हो _ऐसे में यदि सुनिश्चित भयावह 'मौत' हमला करे तो क्या हो? ठीक ऐसी ही दुर्दशा अभी रशेल सेक्सटन, कोर्की मर्लिन्सन और माइकल (माइक) टोलैंड के पीछे ElectroTread-powered skis (यदि आप भी मेरी तरह 'पागल' हैं तो इस यंत्र की विस्तृत जानकारी के लिए किताब से रोमांचक ज्ञान अर्जित कीजिये!) पर संतुलित और निश्चिन्त चाल से Gliding-सा स्की करते -मौत- उनके पीछे पड़ी है! जिनसे बचकर Myler Balloon (किताब पढ़िए!) की मदद से भागते ये तीनों Ice Shelf के Cliff से सौ-फुट नीचे बर्फ के एक ऐसे स्लैब पर गिरे पड़े हैं जो टूटकर नीचे उफनते Arctic Ice Circle के भयंकर ठंढे समुद्र में बस गिरना ही चाहता है! कोर्की की हालत दयनीय है, उसका chick-bone कट गया है, और उसपर खून जमा है! सभी को Mark IX Suit की सुरक्षा प्राप्त है; नहीं तो ये अब तक सैंकड़ो बार मर चुके होते! इनके हेलमेट और चश्में टूट गए हैं! Suit के नीचे इनके जिस्म सूखे हैं फिर भी ठंढ ने इन्हें अपने चपेट में ले लिया है! Hypothermia का हमला बस हुआ ही चाहता है! Myler-बैलून फट कर तूफानी कैटाबेटिक wind के बहाव में बह गया है! अभी वे ठीक से सचेत भी नहीं हो सके हैं कि Delta Force की तरफ से फिर Ice Bullets / Pellets (गोले) की बौछार उनपर पड़ती है, उन्हें फिर से गंभीर चोटें लगतीं हैं, दर्द से कोर्की कंठ फाड़कर चिल्ला रहा है, रशेल आतंकित से ज्यदा उलझन में है, माइक में अभी हिम्मत बाकी है, लेकिन वो भ्रमित है! ऐसे भयावह हालात में सभी तर्क और दर्शनशास्त्र बेकार की वस्तु लगने लगते हैं! जब दिल-दिमाग भी साथ छोड़ देता है तो शरीर स्वतः आत्मरक्षा के प्रयास करता है! अंतिम प्रयास! रशेल चूंकि एक Intelligence Data Analyst/Agent है; इनके हमले के अंदाज़ को, इनके द्वारा प्रयोग किये जा रहे हथियारों और HI-Tech यंत्रों को अच्छी तरह जानती है, लेकिन ये हैं कौन?...और ये क्यों इनकी जान लेने पर तुले हैं? वह और कुछ सोचती ... ये कुछ करते तभी Delta-One द्वारा गिराया किया गया [Delta-one reached his supply pack and pulled out a heavy, lemon-shaped object. Standard issue for military assault teams, the object was called a flash-bang - a ` nonlethal` concussion grenade that temporarily disoriented an enemy by generating a blinding flash and deafening concussion wave. Tonight, however, Delta-One knew this flash-bang would most certainly be lethal....कितनी दूर होंगे वे? 20-feet; 50-feet? doesn't matter; उसने बड़ी कुशलता से; With calm breath from the performance of countless executions, Delta-One dialed a ten-second delay into the grenade's screw-dial, and threw the grenade down into the chasm. The bomb plummeted into the darkness and disappeared.] ग्रेनेड Ice Slab पर उनके नजदीक गिरता और है! आतंकित रशेल इसे जान गई! जोरदार विस्फोट को यह बड़ा Ice Slab नहीं झेल पाता; वह टूटकर Arctic Ice Circle के अंतहीन-से गहरे ठंढे समुद्र में; पानी और उसकी गहराई से डरने वाली घायल रशेल और दो अधमरे से लोगों को लिए-लिए जा गिरता है! कोर्की जोर से चीखा! बर्फीला slab ठंढे समुद्री पानी में डूबता-उतराता है, तीनों के शरीर के असंतुलित व्यवहार अनुसार, स्लैब कई तरह के हिचकोले खा रहा है! (रशेल के आतंक को समझकर उसे खुद भी झेलने के लिए किताब पढ़िए!)! और अब ये तीनों उसपर अधमरे-से मृतवत पड़े हैं! Delta-One was looking through a hands-free face mount with a 40x90 mm six-element lens, three-element Magnification Doubler, and Super Long Range IR. The world outside appeared in a translucent tint of cool blue, rather than the usual green - the color scheme especially designed for highly reflective terrains like Arctic. ...Mark IX suit यहाँ भी इनकी रक्षा करता है! (ऐसी विषम परस्थितियों का जबरदस्त विश्लेषण, लेखक महोदय की लेखनी के जादू से पैदा हुए आतंक को झेलने के लिए किताब पढ़िए!)! अपनी तरफ से अपने शिकारों को मरा जानकार उनके छिन्न-भिन्न शरीर की तलाश में : High above on the glacier, Delta-One peered through his night-vision goggles .....He was about to turn back to the sea when he saw something unexpected. Three specks of black on the ice. `Are those bodies?` Delta-One tried to bring them into focus. `See something?` Delta-Two asked. ....... डेल्टा-वन ने कुछ नहीं कहा, उसके निरिक्षण में तीन शरीर मृत-से दिख रहे हैं motionless! ना भी मरे हों तो कुछ ही देर में यूँ भी इन्हें मरना ही है! `Just shadows,` Delta-One said, turning from the cliff. `Let's get back to base.`
---------------------
हैबिस्फेयर के भीतर आतंकित एक तकनीशियन भागता हुआ NASA Administrator Lawrence Ekstrom के पास आकर उसे सूचित करता है कि Dr. Wailee Ming की लाश एक्सट्रैक्शन पिट में पानी की सतह पर तैर रही है! Extrom's face turned blank. `Dr. Ming? But...` ..  `We pulled him out, but it was too late. He's dead.` ... `For Christ's sake. How long has he been in there.` ... `We think about an hour. It looks like he fell in, sank to the bottom, but when his body bloated, he floated up again.` ... Extorm's reddish skin turned crimson. `Goddamn it! Who else knows about this?` ... `Nobody, sir, Only two of us. We fished him out, but we thought we better tell you before __` ....एक्स्ट्रोम ठंढी सांस खींचकर उस तकनीशियन को चकित कर देने वाला आदेश देता है कि वो मिंग की लाश को छिपा दे!!...और 'चुप्प' रहें! अभी के जश्न जैसे माहौल में यह खबर गलत संकेत देगा, और वो बाद में इससे निपटेगा! ...और मिंग की लाश छिपा दी जाती है!
----------------------
Mark IX suit की वजह से जिंदा बचे तीनों के शरीर अन्दर से सूखे हैं; लेकिन उनके हेलमेट नहीं हैं, और ख़ास चश्में भी टूट चुके हैं! माइक (Michael Tolland) समझ रहा है कि उनका बचना कठिन है! वह रशेल के लिए चिंतित और दुखी है! Mark IX suit की ही वजह से अभी उनके शरीर का तापमान जीवित रहने लायक तापमान को बनाय हुए है, लेकिन बर्फीली कैटाबेटिक तूफान में और बर्फ के स्लैब पर पड़े और बर्फ की चादर वाली ठंढी पानी में उसकी क्षमता को समाप्त होने में बस कुछ ही देर लगेगी! फिर भयंकर रूप से Hypothermia का हमला उनकी जान ले लेगा! (hypothermia की जानलेवा कार्यपद्धति के जलाल से सिहरने के लिए किताब पढ़िए!)! मारे ठंढ के उसकी आँखें नहीं खुल रहीं! सबसे ज्यादा ज़ख़्मी कोर्की निश्चेष्ट पड़ा है! Rashel's body trembled wildly as her mind searched for answers. `...Who?` `...Why?` मन में कई तरह के अंदाजे, सवाल और उलझाने हैं! उसका शरीर धीरे-धीरे उसका साथ छोड़ना चाहता है! लेकिन शक्ति के कई रूप होते हैं जो दृढप्रतिज्ञ -शरीरी- को वांछित क्षमता प्रदान करती है! ऐसी ही एक 'शक्ति' यहाँ रशेल का साथ देती है! "क्रोध की शक्ति!!" A fiery of anger ignited within her now, and she tried to fan the flames : Rachel could do nothing to stop the press conference now, but she vowed that whoever was responsible for this attack would not get away with it. अपने शरीर की असह्य पीड़ा को जबरन बर्दाश्त कर रशेल उठकर बैठती है!(किताब पढ़िए!)! वह अपने सूट के बाहर बंधे छोटी, पर, भारी कुल्हाड़ी/टांगी को अपने हाथो मे तौलती है और उसे 'फल' के उलटी तरफ से एक हथौड़े की तरह इस्तेमाल करते हुए उस बर्फ के स्लैब पर जोर-जोर से प्रहार करने लगती है!!>>(बढियां से समझने के लिए किताब पदिये)!)! : Thud,...Thud,...Thud माइक समझाता है कि रशेल क्या कर रही है : `I don't think . . . this far North . . . that the SAA . . . could here . . .` रशेल को तभी याद आया कि माइक एक "समुद्रशास्त्री an Oceanographer है! लेकिन वह SAA (Subatomic Acoustic Array) का इस्तेमाल नहीं कुछ और ही कर रही थी! उसे यकीन था कि उसकी लाश से नोरा मैंगोर के GPR_Printout की बरामदी भी षड्यंत्रकारियों के चेहरे से नकाब हटाने और सजा दिलाने के लिए काफी थी, मरते-मरते इतना भी कुछ कर गुजरने को दृढप्रतिज्ञ हो रशेल Acrctic Ice Circle के समुद्र पर तैरते बर्फ के स्लैब पर प्रहार-पर-प्रहार करती रही! >>(SAA और "रशेल के प्रयत्न" इस विशिष्ट ज्ञान+विज्ञान को समझने के लिए किताब पढ़िए!)! एक साथ तीन बार ... Thud,...Thud,...Thud 
Thud,...Thud,...Thud
Thud,...Thud,...Thud
Thud,...Thud,...Thud
 `It's not . . . .about us,` she thought.`It's about the information in my pocket.` Rachel pictured the incriminating suit, `I need to get the GPR printout into the hands of the National Reconnaissance Office -NRO- . . .and soon....`   रशेल द्वारा की जा रही हरकत, इस पद्धति के और इसे सुनने-समझने के पीछे $12 million की लागत वाले NRO/NSA के इतने "समुद्री कान" हैं, (जो जापान में भी हों तो सुन सकेंगे!)! .....अंततः रशेल थक कर निढाल, अपने साथियों के जिस्म के करीब लुढ़क जाती है!
-----------------------------
The nuclear submarine Charlotte had been stationed in the Arctic Ocean for five days now. Its presence here was highly classified. ...~to cut a long story short~...Charlotte रशेल की Thud,...Thud,...Thud को सुन लेता है! (किताब पदिये और ज्ञान अर्जित कीजिये!)! जहाँ ये तीनों के शरीर एक Iceberg पर पड़े हैं वहां बर्फ की चादर को फाड़ता/फोड़ता हुआ काला-महाकाय-धातूई "-जंतु-" निकलता है और तीनों को ले जाता है!
-----------------------------  
रशेल को लग रहा है कि उसे ज़िंदा जलाया जा रहा है! ... `आग बरस रही है !` ... वह आँख खोलना चाहती है पर सबकुछ चकाचौंध रौशनी और कोहरे से ढका हुआ है! नजदीक ही लेटे कोर्की और माइक के शरीर भी छटपटा रहे हैं! वे इतना ही जान पाए कि उनके शरीर अभी भी एक साथ हैं! माइक, रशेल को पहचान कर मुस्काने की कोशिश करता है! ... रशेल महसूस करती है की शक्तिशाली हाथ उसके शरीर को सुखा रहे है! कम्बलों से ढक रहे हैं! उन्हें मेडिकल बेड पर लिटाया जा रहा है! ... जोर से शरीर की मालिश की जा रही है! किसी ने कहा : `Adrenaline,` रशेल ने महसूस किया कि drug उसके शरीर में नवजीवन के संचार को फिर से प्रवाहित कर रहा हो! ...मृत्यु से वापसी हो रही हो,... उसने देखना चाहा,: कोर्की और माइक उसके नजदीक ही मेडिकल बेड्स पर पड़े हैं! ... होश में आते ही वे बेशुमार सवाल-जबाब; जबाब-सवाल में उलझे होते हैं कि Nuclear submarine Charlotte का कप्तान Herold Brown  उपस्थित हो कर उन्हें मिलता है! "सेक्सटन" नाम पर वह चौंकता है! (किताब पढ़िए!) फिर तीनों के शब्दों में हालात की इमरजेंसी को वो पूरा महत्त्व देते हुए घडी देखता है: 19:51P.M.; मात्र नौ (9) मिनट शेष हैं! कप्तान की मदद से रशेल की कॉल तुरंत वाइट हाउस के स्विच बोर्ड पर कनेक्ट होती है!
----------------------------
वाइट हाउस के स्विच बोर्ड की स्विच-ऑपरेटर, कॉलर की बात की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए [US] -'अंकल सैम'- के मिस्टर प्रेसिडेंट को कॉल कनेक्ट करने की कोशिश करती है, लेकिन मि. प्रेसिडेंट प्रसारण कक्ष की ओर निकल चुके हैं जहाँ कैमरा के सामने जाने से पहले उनके कपडे, बाल और सूरत को -(शक्ति के प्रतीकात्मक स्वरुप)- के लिए फिनिशिंग टच दी जा रही है! हडबडाई-सी ऑपरेटर एक हाथ में कार्डलेस फोन लेकर मि. प्रेसिडेंट की ओर बढ़ रही होती है; कि बीच में, The senior adviser of the President, : मर्जुरी टेंच उसका रास्ता रोक, उसे अपनी भंगिमाओं और शब्दों से डराकर वापस भगाने से पहले कार्डलेस फोन लेकर खुद बात करती है! ...मर्जुरी टेंच को लाइन पर पाकर रशेल हैरान होती, लगभग गिडगिडाति हुई राष्ट्रपति से तुरंत बात करना या उनके प्रसारण को स्थगित करने का निवेदन करती है, जिसे मर्जुरी टेंच बड़ी चतुराई, लेकिन सख्ती से खारिज कर देती है! और उलटे रशेल सेक्सटन पर इलज़ाम लगाते और डांटते-फटकारते उसे नौकरी से डिसमिस हुआ समझने को कह और कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर लाइन काट देती है! (इस ड्रामेटिक वार्तालाप और अति-उत्तेजक परिस्थिति की तपिश झेलने के लिए __भाई जान, किताब पढ़िए!)!   `मन करता है पीटें बुढ़िया को ...`
  -----------------------------
PRESIDENT OF THE UNITED STATES OF AMERICA Mr. Zach Herney के NASA की : The New Discovery  - 300 Years old, the 8-ton's Meteorite containing a 2-feet louse's fossil on it- a proof of Extraterrestrial Life की घोषणा के तुरंत बाद देश के मशहूर सेलिब्रिटी Oceanographer माइकल टोलैंड की Documentary का प्रसारण निर्विघ्न सुसंपन्न हो जाता है! और अब सर्वत्र जश्न ही जश्न है! NASA और अमेरिका फिर से वर्ल्ड हीरो! 
...लेकिन ....nuclear submarine Charlotte पर खामोशी, बेबसी और लाचारी है!
-------------------------------
`The bitch called me on an unsecured line.` सिगरेट के धुवें छोडती गुस्से में फुंफकारती हुई मर्जुरी टेंच NRO Director विलियम पिकेरिंग को कॉल करती है! पिकेरिंग लाइन पे आते हैं! (इस वार्तालाप को भी किताब में पढ़िए और एक ख़ास अहसास से दो-चार होइये _ किताब पढ़िए!)! टेंच अपनी अदा के मुताबित बातचीत के प्रवाह पर हावी होने के लिए पिकेरिंग को WARNING देती है! बात रशेल की होने पर पिकेरिंग की अपनी जो जानकारी होती है उसके मुताबिक बोलता है कि उसे बस इतना मालुम है कि आज सुबह मि. प्रेसिडेंट के ही आग्रह पर रशेल सेक्सटन को उसने वाइट हाउस भेजा है, बस! टेंच को थोड़ी राहत-सी  महसूस होती है! वह सारे हालात और नए वाक्यात को बयान करती है; जिसे हैरत से पिकेरिंग सुनता है! ...  टेंच आखिरकार अपनी धमकी जारी करती है :`Rachel Sexton attempts to besmirch the good name of Zach Herney or of NASA, then I swear to you the White House will see to it she hard and far.` Tench waited a moment, to be sure her meaning had settled in. ` I expect you to repay the courtesy of this call by informing you. She is attacking the President directly, and the White House intends to detain her for questioning before she does any serious damage. I will be waiting for your call, Director. That's all. Good night.`  Marjorie Tench hung up.
विलियम पिकेरिंग चिंतित अपने ऑफिस की खिड़की से बाहर शून्य में निहारते मर्जुरी टेंच की धमकी को आत्मसात करने की कोशिश में हैं कि उनकी सेक्रेटरी आकर बताती है कि रशेल सेक्सटन का कॉल है! `Okay. Patch her through, right away.` ... `Actually, sir, it's an encrypted AV stream. Do you want to take it in the conference room?` ... `An AV stream? ...`Where is she calling from?` ... The secretary told him. ... Pickering stared. Bewildered, he hurried down the hall toward the conference room. This was something he had to see.
-------------------------------
The Charlotte's `dead room` (इस विचित्र नाम वाले असाधारण Hi-Tech. Telecommunication Room की गरिमा, और महत्ता किताब में पढ़िए!)! Submarine का कैप्टेन तीनों को उस 'रूम' में सहूलियत से बिठाकर चैम्बर का दरवाजा बंद कर स्वयं चला जाता है! तीनों एक U-shaped कंप्यूटर टेबल _enabled a face-to face `conference call.; के सामने बैठे हैं! ...एक आवाज़ आती है `Level check.` ...`Do you read me, Ms Sexton?` ...`Yes, Thank you.` ... `I have Director Pickering on the line for you. He's accepting AV. I am signing off now. You will have your data stream momentarily.` रशेल ने महसूस किया कि लाइन बंद हो गई, फिर उसके बाद कुछ मशीनी आवाज़ों की `whirr, ..tu-tu, ...too-too-too, ...beep, beep beep, whirrr,  ping`-सी आवाज़ों के बाद स्क्रीन रौशन हुई, रिफ्रेश हुई और विलियम पिकेरिंग का चिंताग्रस्त गंभीर चेहरा प्रकट हुआ! परिचय और औपचारिकताओं के बाद बातें शुरू हुईं! रशेल ने विस्तार से सुबह से हुई सभी घटनाओं के साथ bioluminescent plankton in the extraction pit, नोरा मैंगोर के साथ बाहर जाकर GPR Scan Printout में प्राप्त तथ्य an insertion shaft beneath the meteorite, the floating dead body of Dr. Wailee Ming, and finally of their sudden attack by a military team she suspected was special ops. रशेल ने उसे नोरा मैंगोर के GPR Scan Printout को जतन से दिखलाया, जिसका पिकेरिंग ने गंभीर मुआयना किया! रशेल की पूरी बातें विलियम पिकेरिंग जैसे-जैसे सुनता गया उसकी हैरानी और चिंता में लगातार बढ़ोतरी होती गई! रशेल स्वयं यह जानकार हैरान रह गई कि मर्जुरी टेंच ने पिकेरिंग को कॉल कर धमकी दी है! : शंका निवारण हेतु उसने Dr. Corky Marlinson से पूछा, जिसके जबाब में कोर्की ने उसे Electron microscope द्वारा अपने कड़े निरिक्षण का भरोसा दिलाते हुए flawless fusion crust during jungersol fall, chondrules, nickel contents, की बात पूरी दृढ़ता से रखी और इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि meteorite को किसी भी पद्धति से -यहाँ- किसी भी प्रयोगशाला में निर्मित किया जा सकता है; अतः इस बात की कोई संभवना नहीं कि प्राप्त 300-साल पुराना यह meteorite नकली हो सकता है!
------------------------
एक सिक्यूरिटी ऑफिसर, मर्जुरी टेंच को कॉल कर बतलाता है कि रशेल सेक्सटन के कॉल को trace कर लिया गया है! `Tell me.` ... ` Secret service ops says the signal originated aboard the naval submarine U.S.S. Charlotte.` ... `What!`... `They don't have coordinates, ma'am, but they are certain of the vessel code.` ... `Oh, for Christ's sake!` Tench slammed down the receiver without another word.
------------------------
पिकेरिंग माइक से भी राय लेते हैं! माइक भी कोर्की की बातों का समर्थन करता है! meteorite पर प्राप्त २-फीट बड़े fossil की genuinely, authenticity में कोई शक नहीं! `I am fairly well versed in dating techniques, and the age of that stone was confirmed by multiple tests.` जो डाटा डा. कोर्की ने बताया है उन्हें forge कदापि नहीं किया जा सकता! अतः NASA ने एक authentic -meteorite- ढूंढ़ निकाला है! पिकेरिंग चुप रह जाता है! यदि -meteorite- genuine है तो उसे सामान्य तरीके से पेश न कर इतने इतने बड़े जोखिम भरे खर्चीले और रहस्यमय अभियान द्वारा बरामदगी का नाटक कर दिखाने की क्या आवश्यकता थी? यह छल क्यों?? वह रशेल से उनपर हुए प्राणघातक हमले के विषय में फिर पूछता है और जबाब सुनकर चिंतित हो और गंभीर हो जाता है! उनपर हुए जानलेवा हमले पर पिकेरिंग की सोच रशेल समझ रही है कि वो किस चिंता में हैं! `....who might have access to a military kill force....Rchel realized that controlling force behind the attack with high level political clout and the right connections. पिकेरिंग को पूरा आभास था कि उन तीनों की ज़िन्दगी अभी भी भयानक खतरे में है, सो वह उनकी सुनिश्चित सुरक्षा चाहता है!: `I can phone the President  right now.` `...but I don't think that's wise, at least we know who's involved.` ... `I suggest we get you to safety right now.` ... `Get to safety?`The comment surprised Rachel. `I think we're fairly safe on a nuclear submarine, sir.` Pickering looked skeptical. `Your presence on that submarine won't stay secret long. I'm pulling you out immediately. Frankly, I'll feel better when the three of you are sitting in my office.
______________________________
नेवी का SeaHawk हैलीकॉप्टर Thul Air Force Base, Greenland से under a covert operation उड़ान भरता हुआ 70-miles दूर तूफानी हवा में उफनते खुले समुद्र के ऊपर मंडरा रहा है! `Where the rendezvous?` the copilot yelled. ...तभी समंदर की छाती को चीरता हुआ काले स्टील का महा-विशालकाय पहाड़ जैसे उनके नीचे से ऊपर को  उठने लगा! `Holy shit!`The pilot pulled back on the stick, jolting upward. ... As ordered the transaction proceeded under complete radio silence. नीचे से इशारा मिला signals with a strobe light. The chopper then moved over the sub and dropped three-man rescue harness, essentially three rubberized loops on a retractable cable. Within sixty seconds, the three unknown `danglers` were swinging beneath the chopper, ascending slowly against the downdraft of the rotors. जब Co-pilot ने एक महिला और दो पुरुषों को सुरक्षित कर All-clear का signal दिया,...within seconds, the enormous vessel disappeared beneath the windswept sea, leaving no trace it had ever been there. .....the three strangers were to be brought safely back to Thul AFB for further jet transport.
______________________________
On the Milne Ice Shelf storm finally exploded. Habisphare के मजबूत स्टील के तार किसी गिटार के तार की तरह झनझना रहे थे! तूफानी कैटाबेटिक हवा हैबिस्फेयर को उड़ा ले जाना चाहती है! हैबिस्फेयर के भीतर विचारमग्न NASA Administrator Lawrence Ekstrom को पूरा अहसास है कि वो आज भी दिन का उजाला नहीं देख पायेगा! (बिना सूरज के) सुबह एक और On-Site प्रेस-कांफ्रेंस, फिर meteorite के साथ घर वापसी! Portable Secure Comm -PSC- में Lawrence Ekstrom के लिए एक emergency Call है! उसे चौंकाने वाली जानकारी मिलती है कि अभी-अभी एक submarine और एक Aircraft के बीच कुछ हुआ; जैसे इंसानों की अदला-बदली! Aircraft अपने पैसेंजर्स के साथ Thul AFB की ओर गया है! Lawrence Ekstrom हक्काबक्का रहा जाता है! ....नहीं वह submarine हमारी मिशन का हिस्सा नहीं थी!,....नहीं मैंने कोई आर्डर नहीं दिया है! .........तभी फिर एक कॉल आती है! मर्जुरी टेंच! `We have got a problem.` Tench said, .....`It's about Rachel Sexton.`
______________________________
Thul Air Force Base, Greenland से एक G4-Plane, तूफानी हवा को चीरते Canadian Night से होते हुए अपनी तीव्रतम गति से वाशिंगटन की ओर अग्रसर है! इसमें सवार Rachel Sexton, अर्धनिद्रा में लीन घायल Corky Marlinson, और Michael Tolaand अपनी-अपनी सोच में हैं! कोर्की के ज़ख्म अब काबु में हैं! रशेल के मन में कई विचारों के तूफ़ान हैं जिनसे वह जूझ रही है; meteorite !! असली !? ...या नकली? मर्जुरी टेंच की धमकियाँ!? ...और क्या उसको राजनैतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया गया है?......वह उठकर टहलने लगती है,... कि उसकी नज़र कोर्की की जेब में पड़े meteorite के सैम्पल्स पर पड़ती है! वह उन्हें अपने हाथों में ले कर उन्हें देखते हुए गौर से उनका मुआयना करती है! एक साथ कई सवाल उसकी जेहन में उभरते हैं, जिनके जबाब के लिए वह माइक से बात कर एक खेल सा खेलने लगती है, _कि, मान लो तुम इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते, तो जब तुमसे यह पूछा जाय कि इसके बारे में तुम्हारा क्या ख्याल है? तब क्या जबाब दोगे? ....इस तरह एक बहस की शुरुआत होती है! जिसमे बाद में कोर्की भी शामिल हो जाता है!........<<इस debate में आप भी आमंत्रित हैं! अतः किताब पढ़िए!
...........................................
उनसे हजार मील दूर एक अन्य Plane में Delta Force के तीनो सदस्य वापस वाशिंगटन लौट रहे हैं! उनका कंट्रोलर गुस्से से आग-बबूला है! हत्या? Killing? _ये हमारा प्लान नहीं था! फिर भी वे तीनों अभी भी जिंदा हैं!_क्यों? `Impossible!` thought Delta-One. The controller's voice turned lethal. `Listen carefully. I am about to give you new orders. And this time you will not fail.`
-----------------------------
विलियम पिकेरिंग अपने ऑफिस की खिड़की से बाहर शून्य में निहारते विचारमग्न हैं! उनकी प्यारी बच्ची Diana / डायना एक suicide terrorists attack में मारी गई थी!... `All this power. . . .and I couldn't save her.` इन आतंकवादियों को CIA ने पहचान लिया था! लेकिन कोई कार्रवाई अभी नहीं हुई थी! जिसके कारण पिकेरिंग गुस्से में थे; उन्होंने सवाल किये! उत्तर कठिन था! $1.2-billion NRO satellite (Code Named - Vortex-2) NASA के  launch vehicle में दुर्घटना ग्रस्त हो गया था जिससे उम्मीद थी कि उसकी सहायता से आतंकियों के ठिकाने को चिन्हित किया जा सकता था! अतः CIA का मिशन स्थगित हो गया था! पिकेरिंग जानते थे कि दुर्घटना में NASA की कोई गलती नहीं थी लेकिन एक पिता का ज़ख़्मी दिल उसे माफ़ी देने को नाकाबिल था! अब पिकेरिंग अपनी उसी बेटी को रशेल सेक्सटन के रूप में देखते थे, और उसकी सुरक्षा के लिए चिंतित थे! ..... सेक्रेटरी की आवाज़ ने उन्हें सचेत किया! मिस मर्जुरी टेंच का फोन था! ...सीधा हमला :`उसने तुमसे क्या कहा?` ....`जी? माफ़ कीजियेगा?`.... `रशेल सेक्सटन ने पनडुब्बी से तुमसे संपर्क किया `for God's sake! Explain that!` हाँ !उसने मुझसे संपर्क किया था!`... `You arranged the pickup. And yo didn't contact me?`.....  बहस होती है ......  {पिकेरिंग}-`Does the President know you're calling me?`चालाक मर्जुरी प्रश्न टाल देती है! ....और दबाव देकर उन तीनों का पता पूछती है! अब पिकेरिंग चालाकी से जबाब देते हैं! लेकिन टेंच का दबाव कायम है:` These people pose a direct threat to the President. The White House has every right to detain and question them.` पिकेरिंग समझते हैं कि मर्जुरी कानूनन सही है!..... फिर भी गर्म बहस जारी रहती है _power v/s power_ `Maarjurie,` Pickering said, with unmistakable clarity of tone. `Someone is lying to me. Of this I am certain. Either it is Rachel Sexton and the two civilian scientists - or it is you, I believe it is you.` Tench exploded, `How dare__` {Pickcering}`Your indignity has no resonance with me, so save it. You would be wise to know that I have absolute proof NASA and the White House broadcast untruths tonight. Tench fell silent.` __बहस में Tench अब दबाव में है! पिकेरिंग के हर प्रश्न के उतार में वो चुप है!__Finally she sighed. `We should meet.` `Touchdown.`Pickering thought. `I have some thing to show you. Tench said. `And I believe it will shed some light on this matter.` मिलने की बात पर मर्जुरी की ही पसंद पर पिकेरिंग राजी हैं; मैं चाहती हूँ कि हमारी यह मुलाक़ात की बात हमारे ही बीच रहे! (पिकेरिंग सोचते हैं "राष्ट्रपति को कुछ मालुम नहीं!) Tench said, :`The FDR Memorial _One hour _Come alone.
................................
Immediately upon hanging up, Marjorie Tench phoned NASA Administrator Ekstrom. Her voice was tight as she relayed the bad news. `Pickering could be a problem.`
----------------------
Zach Heney आज के घटनाक्रम और इसकी प्रतिक्रिया के विषय में विचारमग्न!: The news report on TV was wrapping up, outlining yet again the White House's quantum political leap forward and Senator Sexton's disastrous slide. :`What a difference a day makes,` The President thought. `In politics, your world can change in an instant.
----------------------
Milne Ice Shelf, Katabatic wind now lethal !! Inside the habisphere NASA Administrator Lawrence Ekstrom भी विचारमग्न! Tench ने कहा था: 'पिकेरिंग 'समस्या' हो सकता है!!' Ekstrom, पिकेरिंग का पुराना वाकिफ है और NASA के विषय में उसकी कड़वाहट को समझता है! `पिकेरिंग के पास जो जानकारी हैं उससे वो कर ही क्या सकता है?`:`After all, Williyam Pickering had deeper issues with NASA . . . an ancient personal bitterness that went far deeper than politics.
----------------------
G4-Plane में माइक, रशेल और कोर्की के बीच काबिलेतारीफ और ज्ञान- वर्धक और सार्थक बहस होती है! जिसके नतीजे पर -meteorite- की genuinely, authenticity में उनकी स्थिति 2/1 है! माइक और रशेल एक तरफ हैं और दूसरी तरफ अकेले कोर्की !<<इस प्रसंग को अवश्य किताब में पढ़िए!
----------------------
Delta Force का Plane, Pulse Detonation Wave Engines के दम पर ध्वनि के तीनगुने रफ़्तार से ज्यादा तेज़ रफ़्तार से अपने गंतव्य की ओर अग्रसर है! उनके और उनके *"_कंट्रोलर_"* के बीच समस्या के निदान के लिए योजना बन गई है! ...Call आता है;:`The situation has changed.` the electronic voice informed them. `You have another mark before Rachel Sexton and the scientists land.` ... "Another mark." Delta-One could feel it. ..........`A fourth party has become involved,` the controller said. ... `Who?`... The controller paused a moment - and gave the name. The three men exchanged startled looks. It was the name they knew well. ........ Delta-One felt his sinews tighten as the controller prepared to inform them exactly how and where they would eliminate this new individual. `The stake shave increased considerably,` the controller said. `Listen carefully. I will give you these instructions only once.

..................................to be continued...
 
छल, प्रपंच, छलावा, धोखा, झूठ, षड्यंत्र, हत्या, रहस्य, उलझन, चिंता, `'-जासूसी'`, और बहस जारी है ...
शीघ्र आता हूँ ! अनेकानेक  प्रश्नों के साथ ... इस वृहद् और विषद सस्पेंस-(Science-fiction)-थ्रिलर के अंत के साथ ...
नमस्ते, 
_श्री .